Hindi Newsविदेश न्यूज़US President Donald Trump shares AI generated video of gaza under us takeover

नाइटक्लब में होगा लड़कियों का डांस, ट्रंप ने बताया US के कब्जे में कैसा दिखेगा गाजा

  • ट्रंप ने ट्रूथ सोशल और इंस्टाग्राम सहित अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो साझा किया। वीडियो को लाखों लोगों ने देखा है। वीडियो 2025 में तबाह हो चुके गाजा के एक मोंटाज के साथ शुरू होता है और सवाल पूछता है 'आगे क्या होगा'?

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 Feb 2025 07:43 AM
share Share
Follow Us on
नाइटक्लब में होगा लड़कियों का डांस, ट्रंप ने बताया US के कब्जे में कैसा दिखेगा गाजा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक एआई जनित वीडियो साझा किया, जिसमें युद्धग्रस्त गाजा को एक ऐसे शहर में बदलते हुए दिखाया गया है, जहां अमेरिकी नेता इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ छुट्टियां मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस पर उनकी कड़ी आलोचना हो रही है।

ट्रंप ने ट्रूथ सोशल और इंस्टाग्राम सहित अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो साझा किया। वीडियो को लाखों लोगों ने देखा है। वीडियो 2025 में तबाह हो चुके गाजा के एक मोंटाज के साथ शुरू होता है और सवाल पूछता है 'आगे क्या होगा'?

फिर इसमें एक गीत आता है जिसका अनुवाद है, 'डोनाल्ड ट्रंप आपको आजाद कर देंगे... कोई और सुरंग नहीं, कोई और डर नहीं। ट्रंप का गाजा आखिरकार है यहीं। ट्रंप गाजा चमक रहा है। सौदा हुआ डन, ट्रंप गाजा नंबर वन।' वीडियो में स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क की एआई वाली तस्वीरें हैं जो नए शहर में खानपान का लुत्फ उठा रहे हैं।

इसमें बेली डांसर, पार्टी के दृश्य, गाजा की सड़कों पर दौड़ती शानदार कारें और आसमान से गिरते डॉलर को पकड़ने की कोशिश करते छोटे बच्चे, साथ ही बिना शर्ट के ट्रंप और नेतन्याहू को बीच पर कुर्सी पर बैठे दिखाया गया है। साथ ही नाइटक्लब भी नजर आ रहा है।

इस पोस्ट पर तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं और लोगों ने कड़ी आलोचना की है। कई उपयोगकर्ताओं ने टिप्पणी की कि उन्होंने अमेरिकी अर्थव्यवस्था की देखभाल करने के लिए ट्रंप को वोट दिया, न कि ऐसा कुछ करने के लिए।

एक सोशल मीडिया उपयोगकर्ता ने कहा, 'मैंने डोनाल्ड ट्रंप को वोट दिया। मैंने इसके लिए वोट नहीं दिया। न ही मेरे जानने वाले किसी और ने। मानवता, शालीनता, सम्मान की कमी ने मुझे अपने वोट पर पछतावा कराया है।' एक अन्य उपयोगकर्ता ने कहा, 'मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि यह अमेरिकी राष्ट्रपति का अकाउंट है। सम्मान और गंभीरता कहां है?'

इस महीने की शुरुआत में, नेतन्याहू के साथ व्हाइट हाउस में एक संयुक्त प्रेस वार्ता में ट्रंप ने एक आश्चर्यजनक घोषणा में कहा था कि अमेरिका 'गाजा पट्टी पर कब्जा करेगा', 'उसका स्वामी होगा' और वहां आर्थिक विकास करेगा जिससे बड़ी संख्या में नौकरियां और आवास पैदा होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें