Hindi Newsविदेश न्यूज़Elon Musk said X was hit by massive cyberattack large coordinated group or nation

X पर बड़ा साइबर अटैक; एलन मस्क बोले- पूरा दमखम लगा दिया, साजिश की आशंका

  • वास्तविक समय पर समस्याओं और सेवाएं बाधित होने पर नजर रखने वाली डाउनडिटेक्टर के अनुसार, दोपहर साढ़े 3 बजे समस्याएं चरम पर थीं। इसमें भारतीय उपयोगकर्ताओं की ओर से लगभग 2,200 रिपोर्टें आईं और शाम साढ़े 7 बजे फिर से समस्या बढ़ गई।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 March 2025 12:26 AM
share Share
Follow Us on
X पर बड़ा साइबर अटैक; एलन मस्क बोले- पूरा दमखम लगा दिया, साजिश की आशंका

सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म एक्‍स को यूज करने में दिक्कत आ रही है। इसके जरिए ना तो कुछ पोस्ट हो पा रहा है और ना ही कोई कंटेंट ओपन हो रहा है। दरअसल, एक्‍स पर साइबर अटैक हुआ है और इसके मालिक एलन मस्क ने खुद इसकी पुष्टि की है। उन्‍होंने सोमवार रात को बताया, 'यह एक बड़ा साइबर अटैक है। ऐसा हो सकता है क‍ि इसमें एक बड़ा संगठित समूह या कोई देश शामिल हो। हालांकि, हमले के पीछे का मकसद अभी साफ नहीं है।'

ये भी पढ़ें:चुप रहो, छोटे आदमी; पोलैंड के विदेश मंत्री पर क्यों भड़के मस्क, कहां बिगड़ी बात
ये भी पढ़ें:सुनीता विलियम्स ने एलन मस्क को दिया मुंहतोड़ जवाब, बोलीं- मुझे लगता है अभी...

एनल मस्क ने कुछ समय पहले ज‍िस पोस्‍ट पर यह जवाब द‍िया, उसमें एक तरह की क्रोनोलॉजी समझाई गई थी। पोस्ट में लिखा था, ‘सबसे पहले DOGE के खिलाफ विरोध प्रदर्शन होता है। फ‍िर, टेस्ला स्टोर्स पर हमला किया गया। अब एक्स डाउन है। मैं इस संभावना से इनकार नहीं कर सकता कि यह डाउनटाइम X पर हमले के कारण हुआ।’ मस्क ने इसके जवाब में साइबर हमले की बात स्वीकार की है।

एक्स को इस्तेमाल करने में आती रही दिक्कत

एक्स को पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था। इसकी सेवाएं सोमवार दोपहर से ही बाधित हैं। दुनिया भर के हजारों यूजर्स ने एक्स में आ रही समस्याओं की सूचना दी। वास्तविक समय पर समस्याओं और सेवाएं बाधित होने पर नजर रखने वाली डाउनडिटेक्टर के अनुसार, दोपहर साढ़े 3 बजे समस्याएं चरम पर थीं। इसमें भारतीय यूजर्स की ओर से लगभग 2,200 रिपोर्टें आईं और शाम साढ़े 7 बजे फिर से समस्या बढ़ गई। वेबसाइट पर 1,500 रिपोर्ट प्राप्त हुईं।

डाउनडिटेक्टर ने बताया कि कुछ समय बाद समस्याओं को लेकर सूचना कम हो गईं। सेवाएं सामान्य होती दिख रही हैं। वैश्विक स्तर पर प्रभाव की सीमा अधिक गंभीर थी। रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में यह आंकड़ा 20 हजार और ब्रिटेन में 10 हजार था। डाउनडिटेक्टर के अनुसार, लगभग 53 प्रतिशत समस्याएं वेबसाइट से संबंधित थीं। 41 प्रतिशत ऐप से और 6 प्रतिशत सर्वर कनेक्शन समस्याओं से संबंधित थीं। व्यवधान के दौरान यूजर्स फीड को रीफ्रेश करने और पोस्ट डालने में असमर्थ थे। उन्हें 'कुछ गलत हो गया, दोबारा लोड करने का प्रयास करें’ संदेश दिखाई दिए।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।