यूक्रेन-गाजा के बाद अब ट्रंप का ध्यान अफगानिस्तान पर; तालिबान हुकूमत पर गरमाए
- डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को लेकर नाराजगी जताई है। ट्रंप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है जिसमें वह अलग अंदाज में तालिबान से एक मांग करते दिखे। क्या है उनकी डिमांड?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों गाजा और यूक्रेन जंग को लेकर अपने इरादे जताकर चर्चा में हैं। इस बीच ट्रंप हाल ही में अफगानिस्तान पर भी चर्चा करते दिखें। ट्रंप एक कार्यक्रम के दौरान 2021 में अमेरिकी सैनिकों के देश वापस लौटने के बाद अफगानिस्तान में छोड़े गए अरबों डॉलर के अमेरिकी सैन्य उपकरणों पर बातचीत करते दिखे। इस दौरान ट्रंप ने ना सिर्फ तालिबानी हुकूमत से नाराजगी जताई, उन्होंने अमेरिकी हथियारों को वापस करने की मांग भी की है। ट्रंप ने कहा कि वे नाराज हैं और अफसोस है कि इतनी बड़ी मात्रा में हथियार अफगानिस्तान में ही रह गए और तालिबान के हाथ लग गए।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने शनिवार को मैरीलैंड में कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस (CPAC) में बातचीत करते हुए ये बातें कही हैं। इस दौरान ट्रंप हास्यास्पद तरीके से बातचीत करते दिखे, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने कहा, "हमारे पास एक महान सेना है। आप जानते हैं मैंने पहले कार्यकाल में पूरी सेना का पुनर्निर्माण किया। हालांकि इसका एक हिस्सा हमने अफगानिस्तान में छोड़ दिया और अब यह तालिबान के पास है।” उन्होंने कहा, “तालिबान हर साल अपनी परेड करते हैं, जहां वे हमारे ही हथियारों और गाड़ियों की प्रदर्शनी करते हैं और जब मैं इसे देखता हूं तो मुझे गुस्सा आता है।”
ट्रंप ने कहा कि अमेरिका अफगानिस्तान को बड़ी मदद भेजता है और बदले में तालिबानी हुकूमत को लूटे हुए हथियार अमेरिका को लौटा देने चाहिए। ट्रंप ने कहा, "आप जानते हैं हम अफगानिस्तान को हर साल लगभग दो या ढाई अरब डॉलर देते हैं। ये बड़ी रकम है। ये गलत नहीं है लेकिन ये मुफ्त की मदद नहीं होनी चाहिए। बदले में कम से कम वो हथियार हमें लौटा देने चाहिए।”
बता दें कि लगभग 20 सालों तक अफगानिस्तान में तैनाती के बाद अगस्त 2021 में अमेरिका की सेना वहां से लौट गई थी, जिसके बाद इस देश पर एक बार फिर तालिबानी समूह ने कब्जा कर लिया। इस वापसी के दौरान अमेरिकी सैनिकों ने कई एडवांस्ड टेक्नोलॉजी हथियार और उपकरण काबुल में छोड़ दिए जो तालिबान के हाथ लग गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।