पूरी दुनिया के राजा बनना चाहते हैं डोनाल्ड ट्रंप… भड़क गए इस देश के राष्ट्रपति
- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले महीने शपथ लेने के बाद से ही कई ऐसे फैसले लिए हैं जिससे दुनियाभर में हलचल मची हुई है। उन्होंने कई बड़े देशों को भी लपेटे में लिया है। अब ब्राजील ने राष्ट्रपति ने ट्रंप को लेकर क्या कह दिया?
ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने गुरुवार को डोनाल्ड ट्रंप और उनके फैसलों को लेकर नाराजगी जताई है। लूला ने कहा है कि ट्रंप दुनिया का सम्राट बनने की चाहत रखते हैं। इस दौरान उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति से दूसरे देशों की संप्रभुता का सम्मान करने का अपील की है। एक स्थानीय रेडियो स्टेशन को दिए गए साक्षात्कार में लूला ने गुरूवार को कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद पिछले 70 सालों में लोकतंत्र शासन करने का सबसे अच्छा तरीका साबित हुआ है लेकिन ट्रंप इसमें दखलंदाजी देने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "ट्रंप जिस तरह से काम करते हैं वह दुनिया के सम्राट बनने की कोशिश कर रहे हैं।”
उन्होंने आगे कहा, "वह सभी देशों और उनकी नीतियों में दखल देने की कोशिश कर रहे हैं।" लूला की यह टिप्पणी ट्रंप द्वारा यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की पर सार्वजनिक रूप से निशाना साधने के बाद आई है। बुधवार को ट्रंप ने जेलेंस्की पर यूक्रेन युद्ध को खत्म ना करवाने के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए तानाशाह तक कह दिया। लूला ने यूक्रेन का जिक्र किए बिना कहा है कि ट्रंप को यह समझना चाहिए कि प्रत्येक देश की संप्रभुता का सम्मान किया जाना चाहिए।
बता दें कि ब्राजील के राष्ट्रपति लूला ने जनवरी में ट्रंप के शपथ ग्रहण करने के बाद से उनसे बातचीत नहीं की है। लूला ने दोहराया कि अमेरिका ब्राजील का एक महत्वपूर्ण वाणिज्यिक साझेदार है। उन्होंने ब्राजील के स्टील जैसे उत्पादों पर अमेरिका द्वारा घोषित टैरिफ का उल्लेख करते हुए कहा कि इस तरह का संरक्षणवाद खत्म किया जाना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।