Hindi Newsविदेश न्यूज़Brazil president Lula says Trump wants to be emperor of the world

पूरी दुनिया के राजा बनना चाहते हैं डोनाल्ड ट्रंप… भड़क गए इस देश के राष्ट्रपति

  • अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले महीने शपथ लेने के बाद से ही कई ऐसे फैसले लिए हैं जिससे दुनियाभर में हलचल मची हुई है। उन्होंने कई बड़े देशों को भी लपेटे में लिया है। अब ब्राजील ने राष्ट्रपति ने ट्रंप को लेकर क्या कह दिया?

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 Feb 2025 10:46 PM
share Share
Follow Us on
पूरी दुनिया के राजा बनना चाहते हैं डोनाल्ड ट्रंप… भड़क गए इस देश के राष्ट्रपति

ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने गुरुवार को डोनाल्ड ट्रंप और उनके फैसलों को लेकर नाराजगी जताई है। लूला ने कहा है कि ट्रंप दुनिया का सम्राट बनने की चाहत रखते हैं। इस दौरान उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति से दूसरे देशों की संप्रभुता का सम्मान करने का अपील की है। एक स्थानीय रेडियो स्टेशन को दिए गए साक्षात्कार में लूला ने गुरूवार को कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद पिछले 70 सालों में लोकतंत्र शासन करने का सबसे अच्छा तरीका साबित हुआ है लेकिन ट्रंप इसमें दखलंदाजी देने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "ट्रंप जिस तरह से काम करते हैं वह दुनिया के सम्राट बनने की कोशिश कर रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा, "वह सभी देशों और उनकी नीतियों में दखल देने की कोशिश कर रहे हैं।" लूला की यह टिप्पणी ट्रंप द्वारा यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की पर सार्वजनिक रूप से निशाना साधने के बाद आई है। बुधवार को ट्रंप ने जेलेंस्की पर यूक्रेन युद्ध को खत्म ना करवाने के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए तानाशाह तक कह दिया। लूला ने यूक्रेन का जिक्र किए बिना कहा है कि ट्रंप को यह समझना चाहिए कि प्रत्येक देश की संप्रभुता का सम्मान किया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें:आखिर कब तक डोनाल्ड ट्रंप के साथ काम करेंगे एलन मस्क, टेस्ला सीईओ ने दिया जवाब
ये भी पढ़ें:यूक्रेन में चुनाव या सत्ता पलटने की स्क्रिप्ट? ट्रंप और पुतिन में पक रही खिचड़ी
ये भी पढ़ें:तानाशाह है जेलेंस्की, बात मान लो नहीं तो देश भी नहीं बचेगा; ट्रंप की खुली धमकी
ये भी पढ़ें:पहले उपनिवेश फिर संसाधनों पर कब्जा, जेलेंस्की ने भांप लिया ट्रंप का इरादा; फिर..

बता दें कि ब्राजील के राष्ट्रपति लूला ने जनवरी में ट्रंप के शपथ ग्रहण करने के बाद से उनसे बातचीत नहीं की है। लूला ने दोहराया कि अमेरिका ब्राजील का एक महत्वपूर्ण वाणिज्यिक साझेदार है। उन्होंने ब्राजील के स्टील जैसे उत्पादों पर अमेरिका द्वारा घोषित टैरिफ का उल्लेख करते हुए कहा कि इस तरह का संरक्षणवाद खत्म किया जाना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें