Hindi Newsविदेश न्यूज़Ceasefire begins in Gaza after threehour delay Hamas releases names of hostages to be released

तीन घंटे इंतजार के बाद गाजा में लागू हुआ युद्धविराम, हमास ने बताई देरी की वजह

  • Ceasefire begins in Gaza: इजरायल हमास युद्ध में सीजफायर लागू हो गया है। हमास की तरफ से रिहा किए जाने वाले 3 बंधकों का नाम जारी होते ही। सीजफायर लागू हो गया। इसके पहले इजरायली सेना ने हमले करना जारी रखा।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSun, 19 Jan 2025 04:58 PM
share Share
Follow Us on

इजरायल हमास युद्ध में घंटो की देरी के बाद रविवार को युद्धविराम प्रभावी हो गया। हमास की तरफ से असमंजस की स्थिति के बाद रविवार को रिहा होने वाले तीन इजरायली बंधकों के नाम जारी कर दिए गए। इन नामों के जारी होने के साथ ही पिछले 15 महीनों से जारी यह विनाशक युद्ध थम गया। स्थानीय समयानुसार यह संघर्ष विराम 11:45 से शुरू हुआ, जो कि निर्धारित समय से करीब तीन घंटे लेट बाद था। हमास के नेताओं ने युद्धविराम में देरी के लिए तकनीकि समस्याओं और इजरायल की तरफ के लगातार की जा रही बमबारी को जिम्मेदार बताया।

संघर्ष विराम की बातों के बीच बंधकों के नाम घोषित होने में देरी के कारण इजरायली सेना ने गाजा में बमबारी करना जारी रखा हुआ था। इजरायली सेना की तरफ से कहा गया कि वह प्रधानमंत्री नेतन्याहू के आदेश पर संघर्षविराम लागू होने तक गाजा में हमला कर रही है।फिलिस्तीनी अधिकारियों के मुताबिक रविवार को इजरायली हवाई हमलों और इजरायली सेना के द्वारा किए गए हमलों में करीब 13 लोगों की मौत हो चुकी है। युद्धविराम के लागू होने के पहले इजरायली हमलों की गति बेहद तेज थी।

इससे पहले युद्धविराम में होने वाली देरी के कारण सुबह ही इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय की तरफ से एक बयान जारी किया गया था। इस बयान के मुताबिक नेतन्याहू ने सेना से कहा था कि युद्धविराम तब तक नहीं माना जाएगा जब तक इजरायल को रिहा किए जाने वाले बंधकों के नाम नहीं मिल जाते।

इसी बीच हमास के नेताओं ने सूची जारी करने में देरी के लिए इजरायली हमलों को ही जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा की तकनीकि कारणों गाजा में लगातार हो रहे इजरायली हमलों के वजह से हमें यह नाम जारी करने में देरी हुई है। इस सब के बावजूद हमने जल्दी की और तीन इजरायली महिलाओं के नामों को सामने रखा है।

ये भी पढ़ें:सीजफायर के बाद भी गाजा पर ताबड़तोड़ हमले, इजरायली सेना ने 10 को उतारा मौत के घाट
ये भी पढ़ें:इजरायल और हमास के बीच सीजफायर आज से हो रहा लागू, गाजा के लिए क्या कुछ बदलेगा

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक एक फिलिस्तीनी अधिकारी ने बताया कि नाम जारी करने में देरी इसलिए हुई क्योंकि मध्यस्थों ने युद्धविराम जारी होने के पहले 48 घंटे के लिए शांति रखने की अपील की थी। लेकिन इनकी समय सीमा समाप्त होने तक इजरायली हमले जारी रहे, जिसकी वजह से सूची भेजना और भी मुश्किल हो गया।

युद्धविराम का निश्चित समय शुरू होने के दो घंटे बाद इजरायल की तरफ से पुष्टि की गई कि उन्हें सूची प्राप्त हो गई है। फिलहाल इसकी जांच की जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक पुष्टि होने के तुरंत बाद इजरायल की तरफ से भी संघर्षविराम कर दिया गया। हमास की तरफ से रविवार को रिहा करने के लिए जिन बंधकों को चुना उनमें तीनों महिलाएं शामिल हैं। जिनके नाम रोमी गोनेन, डोरोन स्टीनब्रेचर और एमली डामरी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें