Hindi Newsविदेश न्यूज़Israel Hamas ceasefire begins today What is in store for Gaza people under this deal

इजरायल और हमास के बीच सीजफायर आज से हो रहा लागू, गाजा वालों के लिए क्या कुछ बदल जाएगा

  • योजना के अनुसार पहले चरण के दौरान, 33 जीवित और मृत इजरायली बंधकों के बदले में इजरायल करीब 1,900 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा। इजरायल की ओर से रिहा किए जाने वाले कैदियों में 1,167 गाजा के निवासी हैं।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 19 Jan 2025 12:29 PM
share Share
Follow Us on

इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम समझौता आज से लागू होगा। कतर के विदेश मंत्रालय ने कल यह जानकारी दी थी। विदेश मंत्री माजिद अल-अंसारी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट करके कहा कि युद्धविराम रविवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 8:30 बजे से प्रभावी होगा। उन्होंने लोगों को सावधानी बरतने और अधिकारियों के निर्देशों की प्रतीक्षा करने की सलाह दी। इससे पहले शनिवार सुबह इजराइल के मंत्रिमंडल ने गाजा में युद्ध विराम समझौते को मंजूरी दे दी। लंबे समय से सीजफायर को लेकर कोशिशें जारी थीं।

इस समझौते के तहत दर्जनों बंधकों की रिहायी हो सकेगी। हमास के साथ 15 महीने से जारी युद्ध रुक जाएगा। उम्मीद है कि इससे दोनों पक्ष अपने सबसे घातक और विनाशकारी संघर्ष को समाप्त करने के एक कदम और करीब पहुंच जाएंगे। युद्धविराम के पहले चरण के तहत हमास इजरायल की कैद में मौजूद सैकड़ों फिलिस्तीनियों बंधकों की रिहायी के बदले अगले 6 सप्ताह में 33 बंधकों को रिहा करेगा। पुरुष सैनिकों सहित बाकी लोगों को दूसरे चरण में रिहा करेगा। इस बारे में पहले चरण के दौरान बातचीत की जाएगी। हमास ने कहा है कि वह स्थायी युद्धविराम और इजरायल की पूर्ण वापसी के बिना शेष बंदियों को रिहा नहीं करेगा। यह आदान-प्रदान रविवार को स्थानीय समयानुसार शाम 4 बजे से शुरू होगा।

बंधकों के सुरक्षित लौटने के बाद रिहा होंगे कैदी

समझौते में अदला-बदली के तहत बंधकों के सुरक्षित पहुंचने के बाद इजरायल फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा। योजना के अनुसार पहले चरण के दौरान, 33 जीवित और मृत इजरायली बंधकों के बदले में इजरायल करीब 1,900 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा। इजरायल की ओर से रिहा किए जाने वाले कैदियों में 1,167 गाजा के निवासी हैं लेकिन वे 7 अक्टूबर, 2023 को इजरायल पर हमास के हमले में शामिल नहीं थे। पहले चरण में इजरायल के कब्जे वाले गाजा के 19 वर्ष से कम आयु की सभी महिलाओं और बच्चों को मुक्त कर दिया जाएगा।

सीजफायर की तैयारी के बीच यमन ने दागे रॉकेट

हालांकि, युद्धविराम की खबर के बावजूद शनिवार को मध्य इजरायल में सायरन बजते रहे। सेना ने बताया कि उसने यमन से दागे गए रॉकेट को निष्क्रिय कर दिया। ईरान समर्थित हूती चरमपंथियों ने हाल के हफ्तों में अपने मिसाइल हमले तेज कर दिए हैं। समूह का कहना है कि ये हमले गाजा में युद्ध रोकने के लिए इजरायल और पश्चिमी देशों पर दबाव बनाने के लिए है। गाजा में भी इजरायली हमले भी जारी हैं। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि गत दिन कम से कम 23 लोग मारे गए।
(एजेंसी इनपुट के साथ)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें