Hindi Newsविदेश न्यूज़Canada PM Justin Trudeau on target of own Liberal Party Why Senior leaders seeking resignation

जस्टिन ट्रूडो इस्तीफा दो, अपनों के ही निशाने पर आए कनाडाई PM; पार्टी ने कर दिया जीना मुहाल

कनाडा में अगले साल अक्टूबर में संघीय चुनाव होने हैं लेकिन उससे पहले सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी के सांसदों का एक बड़ा वर्ग यानी 153 सांसदों का करीब आधा हिस्सा, ट्रूडो से जल्दी इस्तीफा मांग रहा है।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, ओटावाTue, 24 Dec 2024 11:01 AM
share Share
Follow Us on

भारत से पंगा लेने वाले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बुरे दिन चल रहे हैं। वह अपने ही देश में अपनी ही पार्टी के निशाने पर आ गए हैं। उन्हीं की पार्टी के सांसद अब उनसे इस्तीफा मांग रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लिबरल पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से जल्दी इस्तीफा देने को कह रहे हैं, ताकि अगले साल की शुरुआत में उन्हें बदला जा सके। रिपोर्ट में कहा गया है कि लिबरल पार्टी के नेता जस्टिन ट्रूडो को हटाकर दो विकल्पों पर विचार कर रहे हैं।

ग्लोब एंड मेल की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रूडो की लिबरल पार्टी दो परिस्थितियों पर विचार कर रही है लेकिन दोनों ही स्थितियों में जस्टिन ट्रूडो की विदाई तय है। रिपोर्ट के मुताबिक, पहली परिस्थिति और संभावनाओं में लिबरल पार्टी के सांसदों द्वारा अगले साल होने वाले संघीय चुनाव से पहले नए साल की शुरुआत में एक अंतरिम नेता का चुनाव करना है, जो अगले संघीय चुनाव में लिबरल्स का नेतृत्व कर सकता है।

दूसरी संभावना इस बात की है कि ट्रूडो का नेतृत्व बदलने को मंजूरी तत्काल दी जाए लेकिन उनके उत्तराधिकारी के चयन तक उन्हें पद पर बने रहने की अनुमति दी जाए। लिबरल पार्टी के एक अंदरूनी सूत्र हवाला देते हुए, रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रूडो का उत्तराधिकारी चुनने के लिए संसद को चार महीने तक स्थगित किया जा सकता है। पार्टी के भीतर ये रणनीति चुनावी पूर्वानुमानों के बीच चल रही हैं। हालिया सर्वेक्षणों से पता चला है कि ट्रूडो के नेतृत्व में लिबरल पार्टी 2011 के बाद से अपने सबसे खराब प्रदर्शन की ओर बढ़ रही है। सर्वे में आगामी चुनावों में लिबरल पार्टी के हाथ से सत्ता जाने के संकेत मिल रहे हैं। लिहाजा पार्टी सांसदों ने ट्रूडो के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और डैमेज कंट्रोल की कोशिशें शुरू कर दी हैं।

ये भी पढ़ें:कनाडा से चीन भी हुआ खफा; संगठनों और नागरिकों पर लगा दिया बैन, क्या वजह
ये भी पढ़ें:हटने का टाइम आ गया; घिर गए कनाडाई PM ट्रूडो, लीडरशिप पर उठे सवाल
ये भी पढ़ें:धमकियों को गंभीरता से लेते हैं, भारत ने अमेरिका को चेताया; कनाडा को लगाई लताड़
ये भी पढ़ें:ट्रंप की नाराजगी दूर करने में जुटे कनाडाई PM; कुर्सी बचाने के लिए उठाएं ये कदम

बता दें कि कनाडा में अगले साल अक्टूबर में संघीय चुनाव होने हैं लेकिन उससे पहले सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी के सांसदों का एक बड़ा वर्ग यानी 153 सांसदों का करीब आधा हिस्सा, ट्रूडो से जल्दी इस्तीफा मांग रहा है ताकि चुनावों में पार्टी का नेतृत्व करने के लिए नए चेहरे की तलाश की जा सके। हालांकि पार्टी में असंतोष और विरोध के बीच ट्रूडो ने शुक्रवार को अपनी कैबिनेट में फेरबदल किया है, जिसमें आठ नए मंत्री शामिल किए गए हैं। आउटलेट ग्लोब एंड मेल ने रविवार को बताया कि उनके इस साल इस्तीफा देने की संभावना नहीं है और वे जल्द ही अपने परिवार के साथ स्कीइंग की छुट्टी पर जाएंगे।

16 दिसंबर को उप प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड के इस्तीफे के बाद, पार्टी की लोकप्रियता लगातार कम होती जा रही है। मेनस्ट्रीट रिसर्च और एकोस पॉलिटिक्स के इस हफ़्ते के दो सर्वेक्षणों में लिबरल्स को 20 अंकों से कम पर दिखाया गया है और अगले हाउस ऑफ़ कॉमन्स में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनने के लिए केवल न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी या NDP से मुकाबला करते हुए दिखाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें