तुम्हारे हटने का टाइम आ गया; घिर गए कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो, लीडरशिप पर उठे सवाल
- कनाडाई सांसद चंद्रा आर्य ने दो टूक कहा है कि पीएम ट्रूडो के लिबरल कॉकस नेता के रूप में हटने का समय अब आ गया है। उन्हें तुरंत ही हट जाना चाहिए। आर्य का लेटर उस समय सामने आया है, जब ट्रूडो सरकार के खिलाफ संसद में नो-कॉन्फिडेंस मोशन लाने की तैयारी हो रही है।
अपनी सत्ता बचाने के लिए किसी भी हद तक जाकर दूसरे देशों के खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाने वाले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो संकट में घिर गए हैं। उनकी सरकार पर खतरा मंडराने लगा है। कनाडाई सांसद चंद्रा आर्य ने ट्रूडो की लीडरशिप पर सवाल खड़े करते हुए कड़े शब्दों में लेटर लिख दिया है। चंद्रा आर्य ने दो टूक कहा है कि पीएम ट्रूडो के लिबरल कॉकस नेता के रूप में हटने का समय अब आ गया है। उन्हें तुरंत ही हट जाना चाहिए। आर्य का लेटर उस समय सामने आया है, जब ट्रूडो सरकार के खिलाफ संसद में नो-कॉन्फिडेंस मोशन लाने की तैयारी हो रही है। उनके ही कभी सहयोगी रहे जगमीत सिंह की पार्टी ने अविश्वास प्रस्ताव लाने की घोषणा कर दी है।
जस्टिन ट्रूडो को संबोधित करते हुए लिखे गए लेटर में कनाडाई सांसद चंद्रा आर्य ने कहा, ''आपकी लीडरशिप के लिए थैंक्यू, आपकी बदौलत, हमारी लिबरल पार्टी का साल 2015 में पुनरुत्थान हुआ और आपके मार्गदर्शन में हमने महत्वपूर्ण उपलब्धियों का हासिल किया। आपने कनाडाई लोगों द्वारा आप पर रखे गए भरोसे को पूरा किया है। हालांकि, आज यह साफ हो गया कि अब आपको हाउस ऑफ कॉमन्स का विश्वास नहीं है। अब मुझे यकीन है कि लिबरल कॉकस का बहुमत अब आपके नेतृत्व का समर्थन नहीं करता है।''
पिछले दिनों अपने पद से इस्तीफा देने वाली पूर्व उप प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड का भी सांसद चंद्रा ने जिक्र किया और कहा, ''मैं शुरुआत में उनके इस्तीफा देने के ऐलान से खुश नहीं था, लेकिन फिर भी मुझे उनकी राजनीतिक सूझबूझ को स्वीकार करना चाहिए। चाहे कोई भी परिस्थिति रही हो या फिर कोई योजना हो, वह नेतृत्व के विकल्प के तौर पर एक विश्वसनीय और स्थिर ऑप्शन बनकर उभरी हैं। क्रिस्टिया ने अब कमी को पूरा कर दिया है।'' इस तरह कनाडाई सांसद ने ट्रूडो की बजाए फ्रीलैंड पर अपना भरोसा जताया है।
ट्रूडो सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी
वहीं, जस्टिन ट्रूडो के पूर्व सहयोगी न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपी) के नेता जगमीत सिंह ने ऐलान किया है कि पार्टी संकटग्रस्त कनाडाई प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली अल्पमत सरकार को गिराने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाएगी। जगमीत सिंह ने शुक्रवार को एक ओपन लेटर में यह घोषणा की। यह ऐलान उस समय हुआ है, जब ट्रूडो पर अपने ही लोग सवाल खड़े कर रहे हैं और उनसे पद से हटने के लिए कह रहे हैं। कनाडा में अगले साल अक्टूबर से पहले आम चुनाव होने वाले हैं और ट्रूडो की सरकार संकट में है। कई सर्वों में सामने आया है कि वर्तमान समय में ट्रूडो की लिबरल्स पार्टी के अपेक्षा विपक्षी कंजर्वेटिव को काफी बढ़त हासिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।