Hindi Newsविदेश न्यूज़Canada pledges new border immigration restrictions to appease Trump

ट्रंप की नाराजगी दूर करने में जुटे कनाडाई पीएम; कुर्सी बचाने के लिए अब ट्रूडो ने उठाएं ये कदम

  • डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ धमकियों के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की कुर्सी पर खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में जस्टिन ट्रूडो ट्रंप की नाराजगी को दूर करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। कनाडा ने अवैध प्रवासियों पर नकेल कसने के लिए नए नियम लागू करने का ऐलान किया है।

Jagriti Kumari रॉयटर्स, टोरंटोWed, 18 Dec 2024 09:14 AM
share Share
Follow Us on

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की सांसें इस वक्त अटकी हुई है। खबरों के मुताबिक 60 से अधिक सांसद जस्टिन ट्रूडो इस्तीफे के समर्थन में हैं और ट्रूडो पर कुर्सी छीनने का खतरा मंडरा रहा है। उनके पार्टी के सांसद ही उन्हें कमजोर बताने लगे हैं। इस बीच अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव जीतने से पहले से ही कनाडा को लगातार निशाना बनाया है। कनाडा पर भारी टैरिफ लगाने की घोषणा करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने खुलेआम ट्रूडो की भी फजीहत की है। ऐसे में अब ट्रूडो की सरकार नाराज ट्रंप को मनाने की कोशिश कर रही है।

कनाडा ने ट्रंप की नाराजगी को दूर करने के लिए अवैध प्रवासियों पर नकेल कसने की योजना बनाई है। मंगलवार को ट्रूडो सरकार के चार मंत्रियों ने सार्वजनिक रूप से सीमा सुरक्षा योजना का ऐलान किया। इस योजना को पहले भावी ट्रंप प्रशासन के सामने रखा गया था। कनाडा के सार्वजनिक सुरक्षा और हाल ही में वित्त मंत्री का पदभार संभालने वाले डोमिनिक लेब्लांक ने मीडिया को बताया कि कनाडा के मंत्रियों ने ट्रंप के बॉर्डर ज़ार टॉम होमन के साथ बैठक की थी।

डोमिनिक लेब्लांक और अन्य मंत्रियों ने मंगलवार को घोषणा की कि कनाडा अपने बॉर्डर पर अवैध प्रवासियों पर निगरानी के लिए हेलीकॉप्टर, ड्रोन, निगरानी टावर और खोजी कुत्तों की तैनाती करेगा। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध को रोकने के लिए एक संयुक्त स्ट्राइक फोर्स का भी गठन करेगा। वहीं कनाडा ने कहा है कि वह यू.एस.-कनाडा सीमा को और सुरक्षित बनाने की दिशा में काम करेगा। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की सरकार ने कहा कि वह छह सालों में सीमा सुरक्षा के लिए लगभग 909 मिलियन डॉलर का निवेश करेगी।

गौरतलब है कि ट्रंप ने बीते महीने कनाडा और मैक्सिको को धमकी दी थी कि अगर वे अमेरिका में प्रवासियों और नशीली दवाओं की आवाजाही को नहीं रोकते हैं तो वे इन देशों पर 25% टैरिफ लगा देंगे। तब से कनाडा पर अमेरिका के साथ अपनी सीमा को मजबूत करने का दबाव है। खबरों के मुताबिक बीते 12 महीनों में अमेरिकी अधिकारियों ने यू.एस.-कनाडा सीमा के पास 23,000 से अधिक लोगों को पकड़ा है। यह पिछले साल की तुलना में दोगुना से भी ज्यादा है। वहीं कनाडा का कहना है कि उसने पिछले चार सालों में सीमा के सबसे अधिक आवागमन वाले इलाके पर और अधिक कैमरे और सेंसर लगाए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें