Hindi Newsविदेश न्यूज़Azerbaijan plane crash how plane crash in Kazakhstan Bird Hit then Oxygen Tank Blast many killed

पक्षियों से टकराया, ऑक्सीजन टैंक में धमाका... अजरबैजान प्लेन क्रैश की पूरी कहानी; अब तक 42 मरे

  • Azerbaijan plane crash: कहा जा रहा है कि विमान जब हवा में था तो पक्षियों के झुंड से टकराया और फिर उसके ऑक्सीजन टैंक में धमाका हुआ। क्रैश से पहले विमान ने इमरजेंसी लैंडिंग की परमिशन मांगी थी।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानWed, 25 Dec 2024 09:55 PM
share Share
Follow Us on
पक्षियों से टकराया, ऑक्सीजन टैंक में धमाका... अजरबैजान प्लेन क्रैश की पूरी कहानी; अब तक 42 मरे

Azerbaijan plane crash: अजरबैजान एयरलाइन्स का एक विमान कजाखस्तान में क्रैश हो गया। देश के आपात मंत्रालय ने कहा कि विमान में 70 लोग सवार थे और हादसे में कम से कम 30 लोगों के मारे जाने की आशंका है, जबकि कई स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि मरने वालों की तादाद 42 पहुंच गई है। ऐसी जानकारी मिली है कि विमान चालकों ने क्रैश से कुछ देर पहले इमरजेंसी लैंडिंग की परमिशन मांगी थी। ये भी कहा जा रहा है कि विमान जब हवा में था तो पक्षियों के झुंड से टकराया और फिर उसके ऑक्सीजन टैंक में धमाका हुआ। फुटेज में देखा जा सकता है कि विमान लैंडिंग करते ही आग के गोले में बदल जाता है और विमान के परखच्चे उड़ जाते हैं।

अज़रबैजान एयरलाइंस की उड़ान संख्या J2-8243 में उस समय आग लग गई जब यह कजाख शहर अक्तौ के निकट आपातकालीन लैंडिंग का प्रयास कर रही थी। बीबीसी के अनुसार, विमान रूस के ग्रोज़्नी शहर जा रहा था लेकिन कोहरे के कारण उसने रूट चेंज कर दिया था। फुटेज में देखा जा सकता है कि विमान लैंडिंग गियर नीचे करके तेज गति से जमीन की ओर बढ़ रहा है और उतरते ही उसमें आग लग जाती है।

प्लेन क्रैश की पूरी कहानी

एयरलाइन ने कहा कि विमान ने अक्तौ से लगभग 3 किमी (1.9 मील) दूर "आपातकालीन लैंडिंग" की। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटराडार24 के अनुसार, विमान ने बुधवार को 03:55 GMT पर अज़रबैजान की राजधानी बाकू से उड़ान भरी थी और लगभग 06:28 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

रूसी मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले पक्षियों के झुंड से टकराया था, लेकिन इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। इसके अलावा क्रैश होने से पहले विमान के ऑक्सीजन टैंक में भी धमाका हुआ था। संबंधित देशों के अधिकारियों ने विमान में सवार लोगों और जीवित बचे लोगों की अलग-अलग संख्या बताई है। प्रारंभिक आकलन के अनुसार दुर्घटना में 25 लोगों की जान बच गई तथा इनमें से 22 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एयरलाइन ने कहा कि विमान में 62 यात्री और 5 चालक दल के सदस्य सवार थे, लेकिन अन्य रिपोर्टों के अनुसार कुल यात्रियों की संख्या 72 थी। जीवित बचे लोगों की संख्या 25 से 32 के बीच बताई गई है।

ये भी पढ़ें:रूस जा रही फ्लाइट क्रैश, 67 यात्री थे सवार; 40 से ज्यादा की मौत

विमान में कौन-कौन सवार था

विमान में अधिकतर अज़रबैजान के नागरिक थे, लेकिन रूस, कजाखस्तान और किर्गिस्तान के भी कुछ यात्री थे। अपुष्ट वीडियो फुटेज में जीवित बचे लोगों को मलबे से रेंगते हुए बाहर निकलते हुए देखा गया है, जिनमें से कुछ के शरीर पर चोटें भी दिखाई दे रही हैं। अज़रबैजान और कजाखस्तान दोनों देशों ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें