लैंड करते ही विमान के उड़ गए परखच्चे, अजरबैजान प्लेन क्रैश की पूरी कहानी; टॉप 5
- अजरबैजान प्लेन कैसे क्रैश हुआ। रूसी मीडिया का दावा है कि प्लेन पक्षियों से झुंड से टकराया था फिर उसके ऑक्सीजन टैंक में ब्लास्ट हो गया। इस दर्दनाक हादसे में 42 लोगों की मौत हो गई है। शाम की टॉप 5 खबरें
अजरबैजान एयरलाइन्स का एक विमान कजाखस्तान में क्रैश हो गया। देश के आपात मंत्रालय ने कहा कि विमान में 70 लोग सवार थे और हादसे में कम से कम 42 लोग मारे गए हैं। उधर, संसद के पास एक शख्स ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की है। शाम की टॉप 5 खबरें
अजरबैजान प्लेन क्रैश की पूरी कहानी
अज़रबैजान के विमान में उस समय आग लग गई जब यह कजाखस्तान में इमरजेंसी लैंडिंग का प्रयास कर रही थी। पहले इसने कोहरे के कारण अपना रूट चेंज किया। हवा में पक्षियों के झुंड से टकराया और फिर ऑक्सीजन टैंक में धमाका... प्लेन क्रैश की पूरी कहानी पढ़ें।
संसद के पास आत्महत्या की कोशिश
संसद के पास एक शख्स ने खुद को लगा कर आत्मदाह करने की कोशिश की है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि शख्स संसद के पास पहुंचा और खुद पर आग लगा दी। इस घटना में वो बुरी तरह झुलस गया है। घटनास्थल से पेट्रोल बरामद हुआ है। पूरी खबर पढ़ें।
BJP नेता प्रवेश वर्मा के बंगले पर महिलाओं को कैश बांटे गए
दिल्ली में आगामी कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इन चुनावों से पहले पार्टियों का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। बुधवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। सीएम आतिशी ने प्रवेश वर्मा पर दिल्ली के वोटरों को कैश बांटने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही सीएम आतिशी ने सीबीआई और दिल्ली पुलिस को प्रवेश वर्मा के घर पर रेड करने की भी मांग की। खबर पढ़ें।
पुष्पा-2 के मेकर्स ने पीड़ित परिवार को दिए 2 करोड़
हैदराबाद के संध्या थिएटर में 4 दिसंबर को तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ में महिला की मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद अल्लू अर्जुन और फिल्म के निर्माताओं ने महिला के परिवार के लिए 2 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। खबर पढ़ें।
कोहली ने लंबी पारी खेलने का बनाया प्लान
भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज दमदार शतक लगाकर किया था। पर्थ में खेले गए पहले मैच में कोहली ने शतकीय पारी खेली थी। हालांकि उसके बाद से दो मैचों में कोहली के बल्ले से रन नहीं निकले हैं। कोहली लंबे समय से ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों पर मुश्किल में दिखते हैं और गेंदबाज उनके खिलाफ इसी रणनीति के साथ गेंदबाजी करते हुए दिखते हैं और ज्यादातर समय सफल भी हो जाते हैं। खबर पढ़ें।