Hindi Newsविदेश न्यूज़Amid Ukraine Russia War USA seeking help from China but dragon mum over talk to North Korea

यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिका ने चीन से मांगी खास मदद, तो ड्रैगन को क्यों सूंघ गया सांप

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच ‘इस सप्ताह ठोस बातचीत हुई’ और चीन अमेरिका की इन अपेक्षाओं से अवगत है कि वे इन गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए अपने प्रभाव का इस्तेमाल करेंगे।

Pramod Praveen भाषा, वाशिंगटनFri, 1 Nov 2024 02:25 PM
share Share

यूक्रेन युद्ध में रूसी सैनिकों की मदद के लिए उत्तर कोरिया द्वारा हजारों सैनिक उतारे जाने के बाद अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने चीन से मॉस्को और प्योंगयांग पर अपने प्रभाव का इस्तेमाल करने की अपील की है ताकि तनाव को बढ़ने से रोका जा सके। हालांकि, चीन ने अमेरिका के इस आह्वान और इस घटनाक्रम पर अभी तक चुप्पी साध रखी है। अमेरिका के विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि इस सप्ताह की शुरुआत में तीन शीर्ष अमेरिकी राजनयिकों ने अमेरिका में चीन के राजदूत के साथ मुलाकात की जिसमें अमेरिकी चिंताओं पर जोर दिया गया और चीन से आग्रह किया गया कि वह उत्तर कोरिया और रूस के सहयोग को कम करने के लिए अपने प्रभाव का इस्तेमाल करे।

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बृहस्पतिवार को कहा कि दोनों पक्षों के बीच ‘इस सप्ताह ठोस बातचीत हुई’ और चीन अमेरिका की इन अपेक्षाओं से अवगत है कि वे इन गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए अपने प्रभाव का इस्तेमाल करेंगे। ब्लिंकन ने वाशिंगटन में रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन और उनके दक्षिण कोरियाई समकक्षों के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘लेकिन मुझे लगता है कि यह मांग न केवल हमारी, बल्कि दुनिया भर के अन्य देशों की भी है।’’

वाशिंगटन में चीनी दूतावास के प्रवक्ता लियू पेंगयु ने एक बयान में कहा कि यूक्रेन संकट पर चीन की स्थिति ‘‘तर्कयुक्त और स्पष्ट’’ है। लियू ने कहा, ‘‘चीन यूक्रेन संकट के राजनीतिक समाधान और शांति वार्ता के लिए प्रयासरत है। यह रुख लगातार बना हुआ है। चीन इस दिशा में रचनात्मक भूमिका निभाता रहेगा।’’

ये भी पढ़ें:यूक्रेन जंग में किम जोंग की एंट्री से भारी खलबली, भारत के मित्र को क्यों टेंशन
ये भी पढ़ें:यूक्रेन के मुहाने खड़ी किम जोंग की सेना तो नहीं चुप रहे बाइडन, क्या मचेगा बवाल
ये भी पढ़ें:रूस-यूक्रेन युद्ध में PM मोदी..., जेलेंस्की ने भारत पर कह दी बड़ी बात
ये भी पढ़ें:इजरायल के बाद यूक्रेन भी UN चीफ से खफा, गुटेरस की कीव यात्रा पर जेलेंस्की की रोक

दूसरी तरफ, अमेरिका का कहना है कि 8,000 उत्तर कोरियाई सैनिक यूक्रेन की सीमा के पास रूस में हैं और आगामी दिनों में यूक्रेनी सैनिकों के खिलाफ क्रेमलिन की लड़ाई में मदद करने की तैयारी कर रहे हैं। चीन ने इस कदम पर अभी तक सार्वजनिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं की है। चीन ने रूस के साथ ‘असीमित’ साझेदारी स्थापित की है और वह उत्तर कोरिया का एक प्रमुख सहयोगी भी रहा है लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि बीजिंग रूस और उत्तर कोरिया के बीच घनिष्ठ सैन्य साझेदारी को शायद स्वीकार नहीं करेगा, क्योंकि वह इसे क्षेत्र में अस्थिरता पैदा करने वाला मानता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें