Hindi Newsविदेश न्यूज़After Israel Ukraine also angry with UN Chief Zelensky bans Guterres visit to Kiev

इजरायल के बाद यूक्रेन भी UN चीफ से खफा, गुटेरस की कीव यात्रा पर जेलेंस्की ने लगाई रोक; क्या वजह

  • Ukraine Russia War : ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए कजान पहुंचे एंटोनियो गुटेरस बाद में यूक्रेन जाना चाहते थे लेकिन यूक्रेन के राष्ट्रपति की तरफ से उनकी इस यात्रा को स्वीकार नहीं किया गया।

Upendra Thapak एएफपीFri, 25 Oct 2024 11:07 PM
share Share

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस से इजरायल के बाद अब यूक्रेन भी खफा हो गया है। ब्रिक्स समिट में हिस्सा लेने के लिए रूस के कजान पहुंचे गुटेरस ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की थी। उसके बाद उनकी योजना यू्क्रेन की राजधानी कीव जाने की थी लेकिन यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने उनकी कीव यात्रा के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है।

समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक कजान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में गुटेरस ने गुरुवार को यूक्रेन में शांति की अपील की थी। अपने भाषण के दौरान उन्होंने यूक्रेन में जारी युद्ध को खत्म करने की अपील की थी। लेकिन गुटेरस की कजान यात्रा यूक्रेन के राष्ट्रपति को पसंद नहीं आई।

कजान यात्रा के बाद एंटोनियो गुटेरस यूक्रेन जाना चाहते थे लेकिन यूक्रेन के राष्ट्रपति की तरफ से उनकी इस यात्रा को स्वीकार नहीं किया गया। सूत्रों के मुताबिक गुटेरस जेलेंस्की से मुलाकात करना चाहते थे लेकिन राष्ट्रपति ने उन्हें इसके लिए परमीशन नहीं दी। राष्ट्रपति जेलेंस्की के मुताबिक गुटेरस ने कजान में जाकर अंतरराष्ट्रीय कानूनों का अपमान किया है। हालांकि संयुक्त राष्ट्र के एक बयान के मुताबिक गुटेरस ने पुतिन के साथ अपनी बातचीत में इस बात को जोर देकर रखा की "यूक्रेन पर रूसी आक्रमण संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन था।"

इससे पहले इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी एंटोनियो गुटेरस से अपनी नाराजगी जता चुके हैं। नेतन्याहू का कहना है कि गुटेरस लगातार इजरायल के खिलाफ ही बयान देते हैं जबकि जो घटनाएं इजरायली लोगों के खिलाफ होती हैं उन पर कोई भी बयान तक नहीं देते। नेतन्याहू ने लगभग धमकी देते हुए कहा था कि गुटेरस इजरायल में नहीं आना चाहिए। लेबनान में मौजूद यूएन पीस कीपिंग फोर्स को लेकर भी दोनों लोगों के बीच में तनातनी रही थी। अब गुटेरस को लेकर भी यूक्रेन की नाराजगी साफ तौर पर सामने आ गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें