सिंधु नदी की एक-एक बूंद के लिए पाक में पहले ही आंदोलन, भारत में रुका पानी तो मचेगा कोहराम
भारत ने अभी सिंधु नदी का जल रोका नहीं है और पहले से ही पाकिस्तान में कोहराम मचा हुआ है। सिंधु नदी पर पाकिस्तान की सरकार नदी परियोजना विकसित कर रही है जिसका खूब विरोध हो रहा है।
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान की सारी हेकड़ी निकालने का फैसला कर लिया है। भारत ने 1960 के सिंधु जल संधि को सस्पेंड करने का फैसला सुना दिया है। ऐसे में पाकिस्तान को जाने वाला सिंधु नदी का प्रवाह रोक दिया जाएगा। मोदी सरकार तीन चरणों में अपने इस फैसले को लोगू करने की योजना बना रही है। उधर पाकिस्तान में सिंधु के एक-एक बूंद पानी के लिए पहले ही कोहराम मच गया है। बता दें कि सिंधु और उसकी सहायक नदियां पाकिस्तान की प्यास बुझाती हैं और सिंचाई का भी मुख्य स्रोत हैं।
क्यों हो रहा पाकिस्तान में आंदोलन
पाकिस्तान की सरकार सिंध प्रांत में नदी पर नहरों का जाल बिछाने का काम कर रही है। वहीं सिंध प्रांत में इसका जोरदार विरोध हो रहा है। हाल ये है कि जोरदार आंदोलन और प्रदर्शनों के चलते उद्योगों में उत्पादन ठप हो गया है। कच्चे माल का अकाल हो गया है। तेल के टैंकर फंस गए हैं। आवागम पूरी तरह रुक गया है और हाइवे जाम हैं। कराची तक इस आंदोलन की आग दिखाई दे रही है। इस योजना को लेकर सरकार के खिलाफ गांव और शहरों के ललोग एकजुट हो गए हैं। फिलहाल सिंधु नदी में भारत से पानी पहुंच रहा है तब यह हाल है। विचार कीजिए कि अगर भारत सिंधु के जल को पाकिस्तान में जाने से रोक देगा तब क्या हाल होने वाला है।
जानकारी के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने धरना खत्म करने से साफ इनकार कर दिया है। 15 हजार से ज्यादा वाहन रास्ते में फंस गए हैं। आंदोलनकारियों को सरकार के आश्वासन पर ही भरोसा नहीं है। ऐसे में डरी हुई सरकार ने इस योजना को स्थगित करने का फैसला कर लिया है। पाकिस्तान की सरकार ने कहा कि दो मई को काउंसिल ऑफ कॉमन इंटरेस्ट की बैठक में आम सहमति बनने तक इस परियोजना को रोका जा रहा है।
क्या है असली वजह
दरअसल बलूचिस्तान और सिंध प्रांत के लोगों का कहना है कि नहर परियोजना की वजह से वे सिंधु के जल से वंचित हो जाएंगे। नहरें बनाने के बाद जल का प्रवाह बदल दिया जाए और उनके इलाके में पर्याप्त पानी नहीं मिलेगा। इससे खेती भी प्रभावित होगी। लोगों का कहना है कि कुछ लोगों के इशारे पर पाकिस्तान सरकार यह काम कर रही है। हालांकि सवाल यह है कि जब सिंधु नदी में पानी ही नहीं रहेगा तब पाकिस्तान का क्या हाल होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।