Hindi Newsहरियाणा न्यूज़Haryana hospitals threaten to suspend Ayushman Bharat services unpaid dues IMA letter

'पेमेंट नहीं मिला तो आयुष्मान भारत के तहत बंद कर देंगे इलाज', हरियाणा के अस्पतालों की धमकी

  • इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पत्र में आगे कहा गया, ‘आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। हरियाणा में लिस्टेड हॉस्पिटल साल 2018 में लॉन्च होने के बाद से इसमें उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं।’

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 27 Jan 2025 01:14 PM
share Share
Follow Us on
'पेमेंट नहीं मिला तो आयुष्मान भारत के तहत बंद कर देंगे इलाज', हरियाणा के अस्पतालों की धमकी

हरियाणा के निजी अस्पतालों ने बकाया भुगतान न होने पर आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज बंद करने की धमकी दी है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की ओर से चेतावनी देते हुए कहा गया कि 3 फरवरी तक का समय दिया जा रहा है। आईएमए उन लिस्टेड हॉस्पिटल्स की वकालत कर रहा है, जो 2018 में लॉन्च होने के बाद से ही आयुष्मान भारत योजना लागू किए हुए हैं। हालांकि, नवंबर 2022 में चिरायु कार्ड शुरू होने के कारण भुगतान सही ढंग से नहीं हुआ है, जिससे अस्पताल प्रशासन के सामने परेशानियां खड़ी हो गई हैं।

ये भी पढ़ें:किसानों का ट्रैक्टर मार्च, अंबाला में मंत्री अनिल विज का आवास घेरा
ये भी पढ़ें:प्रिंस हत्याकांड : 4 पुलिस कर्मियों पर मुकदमा चलाने की मंंजूरी देने का आदेश

आयुष्मान भारत हरियाणा की सीईओ संगीता तेतरवाल को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने 25 जनवरी को एक पत्र लिखा। इसमें कहा गया, 'हरियाणा के सभी सूचीबद्ध अस्पतालों ने हमसे संपर्क किया है और कार्रवाई करने की मांग रखी है। आपको सूचित करते हैं कि अगर मांगें जल्द ही पूरी नहीं की गईं, तो वे आगामी 3 फरवरी से आयुष्मान सेवाओं को निलंबित करने के लिए मजबूर होंगे। ऐसी स्थित में हरियाणा के गरीब लोगों को परेशानी होगी और इसकी जिम्मेदारी आपके विभाग की होगी।'

सीएम सैनी के आदेश के बावजदू रुका पेमेंट

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पत्र में आगे कहा गया, 'आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। हरियाणा में लिस्टेड हॉस्पिटल साल 2018 में लॉन्च होने के बाद से इसमें उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। मगर, यह दुर्भाग्य रहा कि नवंबर 2022 में चिरायु कार्ड के लॉन्च होने की वजह से भुगतान बहुत अनियमित हो गया। हम इसे लेकर पिछले 2 साल से अपने आवाज उठा रहे हैं।' पत्र में कहा गया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेश के बावजूद पेमेंट अभी पूरा नहीं हुआ। हम लोग इस विफलता से काफी निराश हैं। यह चिंता का विषय है और हमारे सदस्य बहुत परेशान हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें