Hindi Newsहरियाणा न्यूज़anil vij says all will be well long hours meeting with haryana incharge

जिसे गद्दार कहा, भाजपा ने निकाला; अनिल विज बोले- ऑल विल बी वेल

  • हरियाणा में अनिल विज की नाराजगी दूर होने का नाम नहीं ले रही है और हाईकमान की टेंशन कम होने का नाम नहीं ले रही है। प्रभारी के साथ बैठक के बाद विज ने कहा- ऑल विल बी वेल।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 Feb 2025 08:53 PM
share Share
Follow Us on
जिसे गद्दार कहा, भाजपा ने निकाला; अनिल विज बोले- ऑल विल बी वेल

हरियाणा सरकार के सबसे वरिष्ठ मंत्री अनिल विज की नाराजगी पर हाईकमान गंभीर हो गया है। भाजपा नेता आशीष तायल को अंबाला जिला भाजपा के कोषाध्यक्ष पद से हटा दिया गया है, अनिल विज ने तायल को गद्दार कह कर फोटो जारी किए थे। इस बीच हाईकमान के आदेश पर चंडीगढ़ में हरियाणा प्रभारी डॉ. सतीश पुनिया ने अनिल विज से दो घंटे बैठक की। बैठक से बाहर निकलते हुए अनिल विज ने कहा ऑल विल बी वेल। सीएम सैनी ने भी विज पर कहा कि वे हमारी पार्टी के सीनियर नेता हैं, वो नाराज नहीं हैं।

बैठक के बाद जब पत्रकारों ने सवाल किए तो विज ने कहा कि मैं इस बातचीत पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दूंगा। अभी सब बातों पर फुल स्टॉप लगा है। आगे कोई बैठक होगी तो पता चलेगा। मैंने अपनी बात प्रभारी के सामने रख दी है। ऑल विल बी वेल। इस पर पत्रकारों ने अनिल विज से सवाल किया कि ऑल इज वेल तो विज ने कहा कि ऑल विल बी वेल।

विज की नाराजगी पर सीएम सैनी क्या बोले

उधर, पांच दिन से मुख्यमंत्री नायब सैनी के खिलाफ विज के मोर्चा खोलने से मची सनसनी के बीच मुख्यमंत्री ने भी आज इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है। चंडीगढ़ में मंत्रिमंडल की बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि अनिल विज नाराज नहीं हैं। वे हमारे वरिष्ठ नेता हैं। हम कैबिनेट की मीटिंग में एक साथ ही थे। सभी मुद्दों पर बातचीत हुई। विभाग की मीटिंग भी हमने साथ की। वहीं अनिल विज की ओर से उन पर आरोप लगाने के सवाल पर सीएम ने कहा कि यह उनका अधिकार है। वह हमें अलर्ट कर सकते हैं। अफसरों द्वारा मंत्रियों की बात नहीं सुनने के विज के आरोपों को नायब सैनी ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है। सबकी अपनी-अपनी जिम्मेदारी होती है। सभी अधिकारी बात मानते हैं, विधायकों की बात भी मानते हैं और मंत्रियों की बात भी।

विज की नाराजगी होगी दूर?

हरियाणा भाजपा के प्रभारी डॉ. सतीश पुनिया ने मन्त्री विज के साथ हुई मीटिंग पर कुछ भी नहीं बताया। उन्होंने कहा कि वे अपनी सरकार के मंत्रियों से मिलते रहते हैं। ये आम बात है। हालांकि सूत्रों के मुताबिक डॉ. सतीश पुनिया जल्द ही अपनी रिपोर्ट भाजपा हाईकमान को देंगे, जिसके बाद विज की नाराजगी दूर की जाएगी।

ये भी पढ़ें:CM को गद्दार बताने के बाद कैबिनेट मीटिंग में देर से पहुंचे अनिल विज, तेवर कायम
ये भी पढ़ें:गद्दार, गद्दार, गद्दार…अनिल विज का नायब सिंह सैनी पर हमला, किसका नाम ले सुनाया

जिसे गद्दार कहा, पार्टी से उसे निकाला

हरियाणा के बिजली एवं परिवहन मंत्री अनिल विज ने जिस भाजपा नेता आशीष तायल की फोटो जारी कर गद्दार कहा था, पार्टी ने उन्हें अंबाला जिला भाजपा के कोषाध्यक्ष पद से हटा दिया है। इसका लेटर मंगलवार को पार्टी के प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया की विज से 2 घंटे मीटिंग के बाद जारी किया गया है। ऐसे में यह साफ हो गया है कि विज की नाराजगी को लेकर हाईकमान संजीदा हो गया था और तुरंत एक्शन भी ले लिया है।

रिपोर्ट: मोनी देवी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें