Rajkot jasdan father killed son after he refused second marriage later held by police दूसरी शादी का किया विरोध, राजकोट में पिता ने गोली मारकर बेटे की जान ले ली, Gujarat Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगुजरात न्यूज़Rajkot jasdan father killed son after he refused second marriage later held by police

दूसरी शादी का किया विरोध, राजकोट में पिता ने गोली मारकर बेटे की जान ले ली

  • राजकोट के जसदान में एक 80 साल के शख्स ने अपने बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। पिता पत्नी के गुजर जाने के 20 साल बाद दोबारा शादी करना चाहता था, लेकिन बेटे को ऐतराज था। इसी कहासुनी में हुए झगड़े के बीच पिता ने बेटे पर बंदूक चलाकर उसकी जान ले ली।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, राजकोटTue, 11 March 2025 04:15 PM
share Share
Follow Us on
दूसरी शादी का किया विरोध, राजकोट में पिता ने गोली मारकर बेटे की जान ले ली

राजकोट के जसदान में एक 80 साल के शख्स ने अपने बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। पिता पत्नी के गुजर जाने के 20 साल बाद दोबारा शादी करना चाहता था, लेकिन बेटे को ऐतराज था। इसी कहासुनी में हुए झगड़े के बीच पिता ने बेटे पर बंदूक चलाकर उसकी जान ले ली। बेटे के पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पहले इसे जमीनी विवाद की शक्ल दी जा रही थी, लेकिन पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि मामला कुछ और था।

डिप्टी एसपी केजी झाला के अनुसार, प्रभात बोरिचा को सोमवार को उसके पिता ने गोली मार दी थी। पहले यह माना गया था कि जमीन के विवाद के कारण यह अपराध हुआ,लेकिन बाद में पुलिस को पता चला कि विवाद रंभाई की 20 साल पहले अपनी पत्नी की मृत्यु के बाद फिर से शादी करने की इच्छा को लेकर था। उनके इस फैसले से परिवार में अक्सर झगड़े होते थे और उन्होंने पहले भी अपने बेटे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। घटना की सुबह प्रभात की पत्नी जयाबेन अपने पति के साथ उनके पिता को चाय देने गई थी। जब वह वापस आ रही थी,तो उसने घर से दो गोलियों की आवाज सुनी।

जब वह दौड़कर वापस आई,तो उसने दरवाजा बंद पाया। रंभाई बंदूक लेकर बाहर आया और उस पर हमला करने की कोशिश की,इसलिए वह चली गई। बाद में जब उसका बेटा वापस आया,तो उसने उसे बताया कि क्या हुआ था। उन्होंने प्रभात को खून से लथपथ पाया,जबकि रंभाई पास में बैठा था। प्रभात को एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया,जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। जयाबेन की शिकायत के बाद पुलिस ने रंभाई बोरिचा को गिरफ्तार कर लिया। जांच जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।