gujarat news Anaesthetist among three held for patient death during treatment गुजरात में इलाज में लापरवाही से प्रिंसिपल की मौत, अस्पताल के मैनेजर और नर्स सहित 3 गिरफ्तार, Gujarat Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगुजरात न्यूज़gujarat news Anaesthetist among three held for patient death during treatment

गुजरात में इलाज में लापरवाही से प्रिंसिपल की मौत, अस्पताल के मैनेजर और नर्स सहित 3 गिरफ्तार

गुजरात के एक अस्पताल में इलाज में लापरवाही बरतने से एक स्कूल प्रिंसिपल की मौत हो गई। इस मामले में अस्पताल के मैनेजर, नर्स और एनेस्थेटिस्ट को गिरफ्तार किया गया है। कुर्सी से गिरने के बाद प्रिंसिपल को चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Subodh Kumar Mishra पीटीआई, नवसारीSun, 11 May 2025 05:49 PM
share Share
Follow Us on
गुजरात में इलाज में लापरवाही से प्रिंसिपल की मौत, अस्पताल के मैनेजर और नर्स सहित 3 गिरफ्तार

गुजरात के एक अस्पताल में इलाज में लापरवाही बरतने से एक स्कूल प्रिंसिपल की मौत हो गई। इस मामले में अस्पताल के मैनेजर, नर्स और एनेस्थेटिस्ट को गिरफ्तार किया गया है। कुर्सी से गिरने के बाद प्रिंसिपल को चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

पुलिस ने रविवार को बताया कि नवसारी जिले के एक निजी अस्पताल में सर्जरी के बाद इलाज में लापरवाही करने के कारण एक स्कूल प्रिंसिपल की मौत हो गई। इस मामले में एक एनेस्थेटिस्ट और एक नर्स सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। नवंबर 2024 में इलाज के दौरान 54 साल के स्कूल प्रिंसिपल अर्जुन राठौड़ की मौत हो गई थी। नवसारी सिविल अस्पताल की जांच समिति ने इस मामले में तीनों को लापरवाही के लिए दोषी ठहराया था।

डीएसपी बीवी गोहिल ने बताया कि आरोपियों की पहचान डॉ. भरत नायक, नर्स निराली नायक और दमानिया अस्पताल के मैनेजर इमेश गांधी के रूप में हुई है। इन्हें जांच पैनल की रिपोर्ट के आधार पर गैर इरादतन हत्या (धारा 105) और अपराध के समय उकसाने वाले की मौजूदगी (धारा 54) के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

तीनों के खिलाफ 10 मई को गंडेवी थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस ने बताया कि राठौड़ को 6 नवंबर 2024 को दमानिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह अपने घर में कुर्सी से गिर गए थे और उन्हें चोटें आई थीं।

पुलिस ने बताया कि उसकी आर्थोपेडिक सर्जरी की गई और बाद में उसे अस्पताल के आईसीयू में ले जाया गया। वहां डॉ. नायक ने नर्स को उन्हें 0.4 एमएल टर्मिन इंजेक्शन लगाने का निर्देश दिया, जिसके बाद मरीज के ब्लडप्रेशर और ऑक्सीजन के स्तर में गंभीर गिरावट आई, जिससे उसकी मौत हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।