सस्ते में आ गए ब्रैंडेड Smart TV और एयर कूलर्स, कीमत केवल 5699 रुपये से शुरू
Thomson की ओर से बजट सेगमेंट में नए स्मार्ट टीवी और एयर कूलर्स लॉन्च किए गए हैं। नए टीवी मॉडल्स की कीमत 6,799 रुपये से शुरू होती है और एयर कूलर्स को केवल 5,699 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा।

फ्रेंच कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रैंड Thomson की ओर से भारतीय मार्केट में इसके नए स्मार्ट टीवी और एयर कूलर्स की रेंज लॉन्च की गई है। कंपनी दुनिया का पहला 24 इंच स्मार्ट टीवी लेकर आया है। नई रेंज में QLED Linux (Coolita 3.0) OS Tvs के अलावा बजट कूलर्स शामिल हैं। खास बात यह है कि स्मार्ट टीवी मॉडल्स की कीमत केवल 6,799 रुपये से शुरू है और कूलर 5,699 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदे जा सकेंगे।
Thomson नए QLED बेजल-लेस Smart TVs लेकर आया है, जो 24 इंच, 32 इंच और 40 इंच स्क्रीन साइज मॉडल्स में आए हैं और इनके साथ कंपनी की कोशिश अफॉर्डेबल प्राइस में बेहतरीन होम एंटरटेनमेंट देने की है। इन मॉडल्स में स्लीक डिजाइन के अलावा वाइब्रेंट डिस्प्ले पैनल दिए गए हैं और ये फीचर पैक्ड हैं। इन टीवी मॉडल्स में यूजर्स अपने फेवरेट OTT ऐप्स का कंटेंट देख सकते हैं और डेडिकेटेड यूट्यूब शॉर्ट्स मोड दिया गया है।
धांसू ऑडियो आउटपुट का फायदा
कंपनी ने बताया है कि नए स्मार्ट टीवी के 24 इंच स्क्रीन साइज वाले वेरियंट में 24W क्षमता वाले स्पीकर्स दिए गए हैं। इसके अलावा 32 इंच और 40 इंच स्क्रीन साइज वाले स्मार्ट टीवी धांसू 36W स्पीकर्स ऑफर करते हैं। इसमें ढेरों लाइव टीवी चैनल्स का सपोर्ट दिया गया है और प्री-इंस्टॉल्ड गेम्स के अलावा स्पोर्ट्स मोड दिया गया है।
नए टीवी मॉडल्स में नेटवर्क-फ्री स्क्रीन मिररिंग का सपोर्ट और WiFi विद मीराकास्ट सपोर्ट दिया जा रहा है। इनमें A35x4 प्रोसेसर दिया गया है और YouTube, JioHotstar, Prime Video, Sony Liv या Zee5 जैसे ऐप्स का सपोर्ट मिल रहा है। नए मॉडल्स की कीमत स्क्रीन साइज के हिसाब से 6,799 रुपये, 8,999 रुपये और 12,999 रुपये रखी गई है।
सस्ते में आई नई एयर कूलर रेंज
कंपनी एकसाथ पांच नए एयर कूलर्स भी लेकर आई है, जिनमें तीन पर्सनल और दो डेजर्ट कूलर शामिल हैं। इनमें अलग-अलग क्षमता वाला वाटर टैंक और खास कूलिंग टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया जा रहा है। कूलर्स की कीमत 5,699 रुपये से शुरू होती है और 8,999 रुपये तक जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।