Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़WhatsApp Meta AI voice mode may offer some celebrity voices to choose from says new report

WhatsApp में खास फीचर, फेवरेट सिलेब्रिटी की आवाज में आपसे बातें करेगा Meta AI

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में जल्द यूजर्स को Meta AI से बातें करने का विकल्प वॉइस मोड के साथ मिलने वाला है। सामने आया है कि यूजर्स Meta AI के लिए अपनी फेवरेट आवाज चुन पाएंगे।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Sep 2024 09:00 AM
share Share
Follow Us on

मेटा की ओनरशिप वाले मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में यूजर्स को Meta AI का ऐक्सेस अभी चैटबॉट के तौर पर मिल रहा है लेकिन जल्द आप इससे बातें कर सकेंगे। लंबे वक्त से सामने आ रहा है कि आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित चैटबॉट से जल्द वॉइस मोड में बातें की जा सकेंगी। नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यूजर्स को उनकी पसंद की आवाज Meta AI के लिए चुनने का मौका मिलेगा और इन वॉइसेज की लिस्ट में कई सिलेब्स और पब्लिक फिगर्स की आवाजें भी शामिल हैं।

नई रिपोर्ट में कहा गया है कि यूजर्स को कई आवाजों में से अपनी फेवरेट चुनने का विकल्प दिया जाएगा, जिसमें वे Meta AI से बात करना चाहते हैं। इसके अलावा US और UK से बाकी वॉइसेज को भी इस फीचर का हिस्सा बनाया जाएगा और कुछ पब्लिक फिगर्स की आवाजें भी लिस्ट में शामिल की जाएंगी। आप चाहें तो किसी सिलेब्रिटी की आवाज चुन सकते हैं या फिर स्टॉक वॉइस का चुनाव कर सकते हैं। Meta AI वॉइस मोड के साथ AI टूल आपसे किसी इंसान की तरह बातें करेगा।

ये भी पढ़ें:WhatsApp पर आपकी जगह चैटिंग करेगा AI, गूगल Gemini ने मचाया तहलका

सामने आया नए फीचर का स्क्रीनशॉट

वॉट्सऐप में होने वाले बदलावों और अपडेट्स की जानकारी देने वाली ब्लॉग साइट WABetaInfo ने Meta AI वॉइस मोड फीचर के बारे में बताया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि वॉट्सऐप बीटा फॉर एंड्रॉयड वर्जन 2.24.19.32 में पब्लिक फिगर्स की वॉइसेज देखने को मिली हैं। इसका स्क्रीनशॉट भी पब्लिकेशन की ओर से शेयर किया गया है। हालांकि, नया फीचर डिवेलपमेंट मोड में होने के चलते बीटा यूजर्स भी अभी इसकी टेस्टिंग नहीं कर सकते।

यूजर्स Meta AI के लिए अपनी फेवरेट आवाज चुन पाएंगे।

स्क्रीनशॉट से पका चला है कि वॉट्सऐप यूजर्स को Meta AI के लिए कई आवाजों में से अपनी फेवरेट चुनने का विकल्प दिया जाएगा। इन अलग-अलग आवाजों में अलग पिच, टोन और एक्सेंट्स सुनने को मिलेंगे, जिससे हर तरह के यूजर्स अपनी पसंद चुन सकें। ऐसा ही विकल्प यूजर्स को अभी ChatGPT ऐप में दिया जा रहा है, जिसके वॉइस मोड के लिए वे चार अलग-अलग आवाजों में से चुन सकते हैं।

 

ये भी पढ़ें:लॉन्च डेट कन्फर्म! मजेदार AI फीचर्स वाला फोन ला रहा है Realme, ऐसे हैं फीचर्स

चार सिलेब्रिटीज की आवाजें लिस्ट में

नए Meta AI वॉइस मोड फीचर के लिए यूजर्स को जिन आवाजों में से चुनने का विकल्प मिलेगा, उनकी लिस्ट में तीन आवाजें UK एक्सेंट और दो US एक्सेंट वाली हैं। इसके अलावा चार पब्लिक फिगर्स की आवाजें लिस्ट का हिस्सा हैं। हालांकि, अभी इनके नाम सामने नहीं आए हैं लेकिन संभव है कि वे कोई लोकप्रिय सिलेब्रिटी, सिंगर या फिर इनफ्लुएंसर हों। फिलहाल नया फीचर रोलआउट होने में कुछ सप्ताह का समय लग सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें