ठप हुआ WhatsApp, दुनियाभर के यूजर्स परेशान, X पर निकाल रहे गुस्सा whatsapp down in india uers reporting issues with messaging and calling, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़whatsapp down in india uers reporting issues with messaging and calling

ठप हुआ WhatsApp, दुनियाभर के यूजर्स परेशान, X पर निकाल रहे गुस्सा

WhatsApp की सर्विसेस ठप हो गई हैं। हजारों लोगों ने वॉट्सऐप के ठीक से काम न करने की रिपोर्ट की है। आउटेज से प्रभावित लोग न तो वॉट्सऐप मैसेज भेज पा रहे हैं न ही रिसीव कर पा रहे हैं।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 12 April 2025 08:59 PM
share Share
Follow Us on
ठप हुआ WhatsApp, दुनियाभर के यूजर्स परेशान, X पर निकाल रहे गुस्सा

WhatsApp की सर्विसेस ठप हो गई हैं। हजारों लोगों ने वॉट्सऐप के ठीक से काम न करने की शिकायत की है। आउटेज से प्रभावित लोग न तो वॉट्सऐप मैसेज भेज पा रहे हैं न ही रिसीव कर पा रहे हैं। वॉट्सऐप पर गुस्सा निकालने के लिए लोग सोशल मीडिया X का सहारा ले रहे हैं। मनीकंट्रोल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि भारत ही नहीं अमेरिका और अन्य क्षेत्रों के यूजर्स भी मैसेज भेजने और ऐप का उपयोग करने में समस्याओं का सामना कर रहे हैं। अमेरिका और भारत दोनों वेबसाइट्स के डाउनडिटेक्टर डेटा से पता चलता है कि शाम 7:40 बजे से कुछ समय पहले आउटेज रिपोर्ट में तेज उछाल आया, जिसमें अमेरिका में 628 और भारत में 655 रिपोर्ट सबसे ज्यादा थीं। सबसे ज्यादा रिपोर्ट की जाने वाली समस्या मैसेज भेजने में है, इसके बाद ऐप से संबंधित एरर और मैसेज न प्राप्त करने की हैं।

डाउनडिटेक्टर के अनुसार, दोनों क्षेत्रों में 89% यूजर्स ने मैसेज भेजने में समस्याओं की शिकायत की, 8-9% को ऐप से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ा, जबकि 2-3% को मैसेज प्राप्त करने या वॉयस कॉल सुविधा का उपयोग करने में परेशानी हुई।

ये भी पढ़ें:काम नहीं कर रहा UPI, तो पेमेंट करने के लिए ये तरीके आएंगे काम, तुरंत होगा भुगतान

X पर अपनी परेशानी बता रहे यूजर्स

यूजर्स ने अपने अनुभवों को बताने और सहायता मांगने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X का सहारा लिया है। कुछ यूजर्स ने बताया कि वे चैट लोड करने या टेक्स्ट भेजने में असमर्थ थे, खासकर iPhone पर। यूजर्स मीम शेयर करके वॉट्सऐप का मजाक भी उड़ा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।