Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़last chance to grab and iPhone under 40000 rupees before the sale ends on Flipkart and Amazon

₹40 हजार से कम में iPhone खरीदने का आखिरी मौका, खत्म होने वाली है सेल

ग्राहकों को फेस्टिव सेल में 40 हजार रुपये से कम की शुरुआती कीमत पर iPhone 13 खरीदने का मौका मिल रहा है। हालांकि, सेल खत्म होने वाली है और जल्द से जल्द डील को क्लेम करने में समझदारी है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 7 Oct 2024 08:58 AM
share Share
Follow Us on

त्योहारों के सीजन ने दस्तक दे दी है और ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स Amazon और Flipkart पर खास सेल चल रही है। ग्राहकों को 40 हजार रुपये से कम की शुरुआती कीमत पर iPhone 13 खरीदने का मौका मिल रहा है लेकिन उनके पास ज्यादा वक्त नहीं है। सेल खत्म होने वाली है और ऐसे में आप वैल्यू डील क्लेम करने का मौका गंवा सकते हैं। अगर नया iPhone खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट 40 हजार से ज्यादा नहीं है तो iPhone 13 पर चल रहे ऑफर का फायदा जरूर उठाना चाहेंगे।

फेस्टिव सेल के दौरान हर साल iPhone पर मिलने वाला डिस्काउंट चर्चा में रहता है। सेल में iPhone 15 को 50 हजार रुपये से कम और iPhone 13 को 40 हजार रुपये से कम की शुरुआती कीमत पर ऑफर किया गया था लेकिन अब iPhone 15 की कीमत बढ़ चुकी है। सेल खत्म होने के साथ ही iPhone 13 भी महंगा हो जाएगा। ग्राहक लंबे वक्त से iPhone पर बड़ा डिस्काउंट मिलने का इंतजार कर रहे थे और चुनिंदा बैंक कार्ड्स से भुगतान करने पर उन्हें और भी बड़ी छूट का फायदा दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:वायरल: ₹27000 में खरीदा 90 हजार वाला iPhone 16, इस बैंक कार्ड ने कराई चांदी

खास ऑफर्स के चलते सस्ता हुआ iPhone 13

Amazon पर iPhone 13 को 42,999 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है तो वहीं Flipkart पर यह डिवाइस 40,999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर लिस्टेड है। अगर ग्राहक चुनिंदा बैंक कार्ड्स की मदद से भुगतान करते हैं तो उन्हें यह डिवाइस 40 हजार रुपये से कम में ऑफर किया जा रहा है। SBI कार्ड्स या Flipkart Axis Bank Credit Card इन ऑफर्स का हिस्सा हैं। इसके अलावा अधिकतम 39,650 रुपये के एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा लिया जा सकता है।

ध्यान रहे, एक्सचेंज डिस्काउंट की वैल्यू आपके पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है। इसके अलावा आप बैंक और एक्सचेंज डिस्काउंट, दोनों का फायदा एकसाथ नहीं ले सकते।

ये भी पढ़ें:सस्ता iPhone SE लॉन्च करने की तैयारी में ऐपल, iPhone 14 जैसा होगा डिजाइन

इन फीचर्स की वजह से दमदार है iPhone 13

iPhone 13 ऐपल के सबसे ज्यादा पसंद किए गए डिवाइसेज में से एक है और इसमें 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा सिनेमैटिक मोड सपोर्ट के साथ वीडियोग्राफी का अनुभव और भी दमदार हो जाता है। बैक पैनल पर 12MP वाइड और अल्ट्रा-वाइड सेंसर्स वाला डुअल कैमरा सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा 12MP ट्रूडेप्थ सेल्फी कैमरा भी मिलता है। अच्छी परफॉर्मेंस के लिए iPhone 13 में A15 Bionic चिप दिया गया है और यह दिनभर की बैटरी लाइफ ऑफर करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें