Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Vivo T3 Ultra to go on sale today with 3000 rupees discount on flipkart

पहली सेल में ₹3000 का डिस्काउंट, 50MP सेल्फी कैमरा और कर्व्ड डिस्प्ले वाला Vivo फोन

वीवो के कर्व्ड डिस्प्ले वाले नए स्मार्टफोन Vivo T3 Ultra की सेल शुरू होने जा रही है। 50MP सेल्फी कैमरा के साथ आने वाले इस फोन को 3000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकेगा।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Sep 2024 01:19 AM
share Share

चाइनीज स्मार्टफोनमेकर Vivo की ओर से बीते दिनों भारतीय मार्केट में कर्व्ड डिस्प्ले वाला नया मिडरेंज फोन Vivo T3 Ultra लॉन्च किया गया है। इस डिवाइस को ब्रैंड सेगमेंट के सबसे फास्ट कर्व्ड डिस्प्ले फोन के तौर पर लेकर आया है और इसकी सेल आज शाम 7 बजे से शुरू होने जा रही है। खास बात यह है कि पहली ही सेल में Vivo T3 Ultra पर पूरे 3000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।

नए वीवो डिवाइस को कंपनी वेबसाइट के अलावा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart से ऑर्डर किया जा सकेगा। इस फोन में बड़े कर्व्ड डिस्प्ले के अलावा 50MP सेल्फी कैमरा और OIS सपोर्ट वाला 50MP प्राइमरी कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही इसमें कई AI फीचर्स भी मिलते हैं। MediaTek प्रोसेसर के साथ आने वाले इस फोन को 1600K+ AnTuTu बेंचमार्क स्कोर मिला है।

 

ये भी पढ़े:दो डिस्प्ले वाले Vivo स्मार्टफोन पर 16 हजार रुपये की छूट, Amazon पर गजब ऑफर

इन ऑफर्स के साथ खरीद पाएंगे Vivo फोन

Vivo T3 Ultra का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट 31,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर आया है। वहीं, दूसरे 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 35,999 रुपये रखी गई है। ग्राहकों को पहली सेल में HDFC बैंक कार्ड्स की मदद से भुगतान करने पर 3000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा और डिवाइस की शुरुआती कीमत 28,999 रुपये रह जाएगी।

बैंक ऑफर के विकल्प के तौर पर 3000 रुपये के फ्लैट एक्सचेंज बोनस का फायदा लिया जा सकता है। वीवो फोन दो कलर ऑप्शंस- लूनार ग्रे और फ्रॉस्ट ग्रीन में उपलब्ध है।

ये भी पढ़े:सबसे पहले आपको मिलेगा Amazon Sale की बंपर डील्स का फायदा, बड़े काम की ट्रिक

ऐसे हैं Vivo T3 Ultra के स्पेसिफिकेशंस

वीवो फोन में 6.78 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट और 4500nits की पीक ब्राइटनेस के साथ दिया गया है। MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर के साथ आने वाले फोन में Android 14 पर बेस्ड Funtouch 14 सॉफ्टवेयर स्किन मिलती है। बैक पैनल पर OIS सपोर्ट वाला 50MP प्राइमरी और 8MP सेकेंडरी सेंसर दिया गया है।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Vivo T3 Ultra में 50MP फ्रंट कैमरा मिलता है। डिवाइस IP68 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस ऑफर करता है। वहीं, लंबे बैटरी बैकअप के लिए इसमें 5500mAh क्षमता वाली बैटरी 80W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है। साथ ही फोन में रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें