Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Here is how you can get early access of Amazon Great Indian Festival Sale 2024 with Prime Membership

सबसे पहले आपको मिलेगा Amazon Sale की बंपर डील्स का फायदा, बड़े काम की ट्रिक

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर इस महीने के आखिर में Great Indian Festival Sale 2024 शुरू हो रही है। इस सेल का फायदा प्राइम मेंबर्स को बाकियों से पहले दिया जाएगा।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Sep 2024 02:01 PM
share Share

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर इस महीने के आखिर में Great Indian Festival Sale शुरू हो रही है। यह सेल 27 सितंबर से शुरू होने वाली है और इसमें ढेरों प्रोडक्ट्स पर जबरदस्त डिस्काउंट मिलने वाला है। साल की इस सबसे बड़ी सेल से जुड़ी दिक्कत यह होती है कि बेहद सस्ते मिल रहे कई प्रोडक्ट्स और गैजेट्स सेल शुरू होते ही चंद घंटों में आउट-ऑफ-स्टॉक हो जाते हैं। खास बात यह है कि एक ट्रिक के चलते आपको बाकियों से पहले सेल का ऐक्सेस मिल सकता है।

अमेजन पर बेहतर शॉपिंग एक्सपीरियंस चाहें तो इसका Prime सब्सक्रिप्शन लिया जा सकता है। हर बार की तरह इस साल भी अमेजन Great Indian Festival Sale के दौरान प्राइम मेंबर्स को 24 घंटे पहले ही ऐक्सेस मिल जाएगा। यानी कि अगर आपने प्राइम मेंबरशिप ले रखी है, तो आपके लिए सेल 26 सितंबर को ही शुरू हो जाएगी। आइए जानते हैं कि Prime मेंबरशिप लेने का तरीका क्या है और इसके साथ कौन-कौन से बेनिफिट्स मिलते हैं।

ये भी पढ़ें:Amazon पर आ रही है साल की सबसे बड़ी सेल, इन यूजर्स को पहले मिलेंगे खास ऑफर्स

ये हैं Prime सब्सक्रिप्शन लेने के फायदे

Amazon Prime Subscription के साथ केवल शॉपिंग से जुड़े फायदे ही नहीं मिलते, बल्कि म्यूजिक और वीडियो स्ट्रीमिंग का विकल्प भी मिल जाता है। प्राइम मेंबर्स को दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे चुनिंदा शहरों में फ्री सेम डे, 1-डे डिलिवरी ऑफर की जाती है। मेंबर्स Prime Video और Prime Music के साथ वीडियो और ऑडियो कंटेंट स्ट्रीम कर सकते हैं। प्राइम गेमिंग और रीडिंग जैसे विकल्प भी Prime यूजर्स को दिए जा रहे हैं।

फ्री डिलिवरी और अतिरिक्त कैशबैक का फायदा भी प्राइम मेंबर्स को मिल जाता है और कई बार प्लेटफॉर्म प्राइम मेंबर्स के लिए एक्सक्लूसिव सेल और ऑफर्स की घोषणा भी करता है।

ये भी पढ़ें:Airtel यूजर्स के लिए Amazon Prime सब्सक्रिप्शन FREE, इन प्लान से करें रीचार्ज

ऐसे Amazon Prime मेंबर बन सकते हैं आप

भारत में अमेजन की ओर से कई प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं, जिनमें से सबसे सस्ता 299 रुपये का है और यह 30 दिनों की मंथली वैलिडिटी के साथ आता है। इसके अलावा तीन महीने की वैलिडिटी के साथ आने वाले प्लान की कीमत 599 रुपये और सालभर की वैलिडिटी के साथ आने वाला प्लान 1,499 रुपये का है। इसके अलावा Amazon Prime Lite प्लान की कीमत 799 रुपये है।

अगर ग्राहक केवल शॉपिंग के लिए Prime सब्सक्रिप्शन लेना चाहते हैं तो सालभर के लिए 399 रुपये का भुगतान करते हुए Prime Shopping Edition प्लान का चुनाव किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें