Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Vivo smartphone with two displays on 16000 rupees discount with these bank cards

दो डिस्प्ले वाले Vivo स्मार्टफोन पर 16 हजार रुपये की छूट, Amazon पर गजब ऑफर

टेक ब्रैंड वीवो के बीच से मुड़ने वाले स्मार्टफोन Vivo X Fold3 Pro 5G पर खास डिस्काउंट मिल रहा है। इस डिवाइस के लिए चुनिंदा बैंक कार्ड्स की मदद से भुगतान करने पर 16,000 रुपये की सीधी छूट मिल रही है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Sep 2024 04:23 PM
share Share
Follow Us on

अगर आप प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं और फोल्डेबल डिवाइसेज पसंद करते हैं तो Vivo के मुड़ने वाले स्मार्टफोन पर खास डील्स का फायदा मिल रहा है। ग्राहक ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon से Vivo X Fold3 Pro 5G को बड़े फ्लैट डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं और इस फोन पर 16 हजार रुपये की सीधी छूट मिल रही है। यह डिवाइस प्रीमियम कैमरा सेटअप और 32MP सेल्फी कैमरा के साथ आता है।

Vivo X Fold3 Pro 5G पर खास ऑफर्स

वीवो के प्रीमियम फोल्डेबल स्मार्टफोन को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर 159,999 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है। इस डिवाइस को खरीदते वक्त अगर ग्राहक HDFC बैंक कार्ड्स या फिर ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड की मदद से भुगतान करते हैं तो सीधे 16,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके बाद फोन की कीमत 143,999 रुपये रह जाएगी।

 

ये भी पढ़ें:महज ₹7999 में लॉन्च हुआ Samsung का नया फोन, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी

पुराना फोन एक्सचेंज करने की स्थिति में ग्राहकों को 41,800 रुपये तक का अधिकतम डिस्काउंट मिल सकता है। इस डिस्काउंट की वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है। ध्यान रहे कि आप बैंक और एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा एकसाथ नहीं उठा सकते।

ऐसे हैं Vivo X Fold3 Pro 5G के फीचर्स

डिवाइस में 8.03 इंच का फोल्डेबल LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और बाहर 6.53 इंच का AMOLED कवर डिस्प्ले मिलता है। इन दोनों को ही HDR10+ सपोर्ट दिया गया है और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है। इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ Android 14 पर बेस्ड FunTouchOS 14 मिलता है और यह IPX5 रेटिंग के साथ आता है।

ये भी पढ़ें:मौका! पहली सेल में 3000 रुपये की छूट, Vivo T3 Pro 5G में है कर्व्ड डिस्प्ले

बैक पैनल पर 50MP मेन, 64MP पेरीस्कोप टेलीफोटो और 50MP अल्ट्रावाइड सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 32MP सेल्फी कैमरा सेटअप दिया गया है और 32MP फ्रंट कैमरा ही कवर पर भी मिलता है। फोन की 5700mAh क्षमता वाली बैटरी को 100W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें