सड़क जाम कर आगजनी और तोड़फोड़ गिरफ्तार
स्थानीय पुलिस ने खैरा में सड़क जाम, आगजनी और तोड़फोड़ के मामले में बबलू कुमार उर्फ अमित कुमार को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी एक युवक की सड़क हादसे में मौत के बाद हुई, जब गुस्साए ग्रामीणों ने...

सहार, संवाद सूत्र। स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के खैरा में सड़क जाम कर आगजनी और तोड़फोड़ के मामले में एक नामजद आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित थाना क्षेत्र के खैरा गांव निवासी विनोद सिंह का पुत्र बबलू कुमार उर्फ अमित कुमार है। गौरतलब हो कि बीते तीन मई को सहार के खैरा में सड़क हादसे में सड़क पार कर रहे एक युवक की मौत हो गई थी। इसके बाद गुस्साये ग्रामीणों ने खैरा चेकपोस्ट पर बवाल काटा था। इसके बाद पुलिस ने तीन नामजद सहित कुल 13 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसमें पुलिस पूर्व में ही दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि शनिवार की देर रात तीसरे आरोपित को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत के लिए भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।