Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़redmi 14c 5g review one of the best phone in rupees 10000 segment with powerful battery processor display and camera

Redmi 14C 5G Review: ₹10 हजार की रेंज में महंगे फोन वाला लुक, कैमरा और बैटरी भी जबर्दस्त

रेडमी 14C 5G 10 हजार रुपये से कम की शुरुआती कीमत के साथ आता है। इसमें 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, 5000mAh से ज्यादा की बैटरी और 50MP का कैमरा दिया गया है। फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो पहले हमारा रिव्यू जरूर पढ़ें।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 15 Feb 2025 04:19 PM
share Share
Follow Us on
Redmi 14C 5G Review: ₹10 हजार की रेंज में महंगे फोन वाला लुक, कैमरा और बैटरी भी जबर्दस्त

रेडमी ने पिछले महीने इंडियन मार्केट में बजट सेगमेंट के नए 5G स्मार्टफोन- Redmi 14C 5G को लॉन्च किया था। 10 हजार रुपये से कम की शुरुआती कीमत वाले इस फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, पावरफुल प्रोसेसर, प्रीमियम डिजाइन, दमदार बैटरी और 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ कई जबर्दस्त फीचर दिए गए हैं। कंपनी ने लाइव हिन्दुस्तान की टीम को यह फोन रिव्यू करने के लिए दिया था। करीब एक महीने हमने इस फोन को अच्छे से यूज किया और इसके सभी फीचर्स को पूरा टेस्ट किया है। अब हम आपके लिए इसका रिव्यू लाए हैं। इस रिव्यू को पढ़ने के बाद आप यह आसानी से तय कर सकेंगे कि रेडमी 14C 5G आपके लिए बेस्ट है या नहीं।

डिस्प्ले और डिजाइन

कंपनी ने हमें इस फोन का स्टारगेज ब्लैक कलर ऑप्शन भेजा था। रेडमी 13C से इसका डिजाइन पूरा अलग है। फोन का रियर लुक जबर्दस्त है। फोन का बैक पैनल स्टार्स की तरह चमकता है। इसका राउंड कैमरा मॉड्यूल भी काफी इंप्रेसिव है। इसमें दो कैमरा के साथ एक एलईडी फ्लैश दिया गया है। खास बात है कि दूर से दिखने पर यह एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप जैसा लगता है। बैक पैनल पर दिया गया कैमरा बंप भी मिनिमल है, जो बहुत से यूजर को पसंद आएगा।

रेडमी 14C 5G

फ्रंट की बात करें, तो इस फोन में कंपनी 6.88 इंच का डिस्प्ले दे रही है। डिस्प्ले में आपको बेजल देखने को मिलेंगे। फोन का बॉटम बेजल साइड बेजल्स के मुकाबले ज्यादा थिक है। हालांकि, इससे फोन यूज करने के एक्सपीरियंस पर कोई फर्क नहीं पड़ता। फोन के डिस्प्ले की सबसे खास बात है कि यह 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह फीचर इस सेगमेंट के कुछ गिने-चुने डिवाइसेज में ही देखने को मिलता है। फोन पर नेटफ्लिक्स के साथ दूसरे ओटीटी ऐप और यूट्यूब कॉन्टेंट को देखने में काफी मजा आया। फोन का डिस्प्ले शानदार ब्राइटनेस और विविड कलर्स ऑफर करता है।

प्रतीकात्मक फोटो

सेगमेंट में परफॉर्मेंस किंग

परफॉर्मेंस के मामले में यह फोन सेगमेंट के दूसरे डिवाइसेज को कड़ी टक्कर देता है। हमारे पास फोन का 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट आया था। इसमें प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट दिया गया है। फोन में ऑफर किया जा रहा प्रोसेसर थोड़ा पुराना जरूर है, लेकिन परफॉर्मेंस में यह जबर्दस्त है। यह प्रोसेसर सेगमेंट में यूजर्स को बेस्ट गेमिंग एक्सपीरियंस देता है। बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म गीकबेंच के सिंगल-कोर टेस्ट में इसे 897 पॉइंट और मल्टी-कोर टेस्ट में 2169 पॉइंट मिले थे। यह फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड HyperOS 14 पर काम करता है, जो काफी स्मूद है।

रेडमी 14C 5G

कैमरा भी बेजोड़

रेडमी 14C 5G के बैक पैनल पर आपको एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे देखने को मिलेंगे। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा फोन में आपको एक 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर भी मिलेगा। फोन का मेन कैमरा अच्छे फोटो क्लिक करता है, लेकिन इसकी शार्पनेस को और बेहतर किया जा सकता था। कुछ फोटोज में आपको डिटेल्स की कमी लग सकती है, लेकिन इसे डील ब्रेकर नहीं कहा जा सकता है।

रेडमी

सेगमेंट के लिहाज से देखा जाए तो इस फोन का कैमरा बुरा नहीं है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए इसमें आपको नाइट मोड, पोर्ट्रेट मोड और सिनेमैटिक कैमरा के साथ कुछ और ऑप्शन मिलेंगे। कुल मिलाकर कहा जाए तो फोन का कैमरा 10 हजार रुपये की रेंज में शानदार आउटपुट देता है। कैमरे की लो लाइट फोटो क्वॉलिटी ठीक-ठाक है। इस फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसमें बाय डिफॉल्ट ब्यूटी मोड ऑन रहता है, जिसे आप चाहें तो बंद कर सकते हैं। फ्रंट कैमरा की फोटो क्वॉलिटी डीसेंट है।

रेडमी 14C 5G

बैटरी भी पावरफुल

रेडमी का यह फोन 5160mAh की बैटरी के साथ आता है। यह बैटरी 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन के रिटेल बॉक्स में आपको 33 वॉट का चार्जर देखने को मिलेगा। फोन को फुल चार्ज (0% से 100%) होने में करीब 1 से 1.5 घंटे का समय लगता है। नॉर्मल यूज में यह बैटरी पूरे दिन चल जाती है। वहीं, हेवी यूजर्स को इसे दिन में दो बार चार्ज करने की जरूरत पड़ेगी।

रेडमी 14c 5g

खरीदें या नहीं?

अगर आप 10 हजार रुपये से कम के सेगमेंट में प्रीमियम लुक, बेस्ट डिस्प्ले और पावरफुल बैटरी के साथ अच्छा प्रोसेसर चाह रहे हैं, तो यह फोन आपके लिए शानदार ऑप्शन है। यह डिवाइस इस सेगमेंट के बाकी डिवाइसेज को कड़ी टक्कर देता है। रेडमी ब्रैंड का भरोसा इस डिवाइस को और रिलायबल बनाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें