Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Railway Super App Swarail is now available for Android and iOS users in beta version

आ गया रेलवे का सुपर ऐप SwaRail, टिकट बुकिंग से लाइव स्टेटस तक यहां से मिलेगा

भारतीय रेलवे की ओर से एकसाथ रेल यात्रा से जुड़ी सभी सुविधाएं देने के लिए लंबे वक्त से एक सुपर ऐप पर काम किया जा रहा था। अब यह ऐप SwaRail नाम से लॉन्च हुआ है और इसकी बीटा टेस्टिंग चल रही है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 Feb 2025 06:08 PM
share Share
Follow Us on
आ गया रेलवे का सुपर ऐप SwaRail, टिकट बुकिंग से लाइव स्टेटस तक यहां से मिलेगा

मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे की ओर से भारतीय रेल यात्रियों के लिए एक नया सुपर ऐप SwaRail नाम से लॉन्च कर दिया गया है। अब इस ऐप को वन-स्टॉप सॉल्यूशन के तौर पर प्रचारित किया जा रहा है और यूजर्स को ट्रेन टिकट बुक करने से लेकर फूड ऑर्डर करने या फिर PNR स्टेटस देखने के लिए किसी अन्य थर्ड-पार्टी ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी। फिलहाल यह ऐप बीटा टेस्टिंग स्टेज में है।

नए ऐप को गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर मोबाइल फोन यूजर्स के लिए लिस्ट कर दिया गया है। हालांकि, यह ऐप अभी बीटा टेस्टिंग स्टेज में है और यूजर्स का फीडबैक लिया जा रहा है। इस ऐप के काम करने का तरीका मौजूदा IRCTC ऐप के जैसा ही है लेकिन इसमें ढेरों विकल्प एकसाथ दिए गए हैं। यूजर्स लंबे वक्त से ऐसे ऐप की जरूरत महसूस कर रहे थे।

ये भी पढ़ें:ईमेल लिखने से फोटो एडिट करने तक, AI करेगा आपका काम; टॉप-10 ऐप्स

आप भी आजमा सकते हैं SwaRail ऐप

सबसे पहले आपको प्ले स्टोर या ऐप स्टोर पर जाकर SwaRail ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद मौजूदा IRCTC अकाउंट की मदद से लॉगिन करने का विकल्प मिलेगा। आप चाहें तो नया अकाउंट भी रजिस्टर कर सकते हैं। इसके बाद ऐप में मिलने वाली ढेरों सेवाओं का इस्तेमाल शुरू किया जाएगा। अगर आपको ऐप के बीटा वर्जन में कोई दिक्कत आती है तो उसे रिपोर्ट किया जा सकेगा।

ध्यान रहे कि ऐप का अर्ली ऐक्सेस चुनिंदा टेस्टर्स को ही दिया जा रहा है और एक बार सभी मौजूदा बग्स फिक्स होने के बाद ही इसका स्टेबल वर्जन सभी के लिए रिलीज किया जाएगा। फिलहाल इस ऐप की आधिकारिक लॉन्च या रिलीज डेट सामने नहीं आई है लेकिन यह साल की पहली तिमाही में ही सभी के लिए उपलब्ध हो सकता है।

ये भी पढ़ें:नया 5G फोन खरीदने से पहले जरूर रखें इन 7 बातों का ध्यान, वरना बाद में पछताएंगे

एकसाथ मिलेगा इन सेवाओं का फायदा

रेलयात्रा करने वाले यात्रियों को अलग-अलग जरूरतों के लिए अभी कई ऐप्स या वेबसाइट्स की मदद लेनी पड़ती है। उदाहरण के लिए टिकट बुक करने और किसी ट्रेन का लाइव स्टेटस चेक करने जैसे काम एक ही ऐप से नहीं किए जा सकते। सुपर ऐप SwaRail के साथ रेलवे से जुड़ी सभी सेवाओं का फायदा एकसाथ दिया जाएगा। यात्री इसके जरिए कोई शिकायत या रिपोर्ट भी आसानी से दर्ज कर सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें