7000 से कम में सोने जैसे कलर वाला फोन, कल होगा लॉन्च, डिस्प्ले सेगमेंट में सबसे बड़ा
नया फोन खरीदने का प्लान है लेकिन बजट 7000 रुपये से भी कम है, तो आपके लिए अच्छी खबर है। पोको अपने लो बजट स्मार्टफोन POCO C71 भारत में कल (4 मार्च) को लॉन्च करने के लिए तैयार है। फोन की माइक्रोसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गई है। देखें फोन की कीमत और खासियत

नया फोन खरीदने का प्लान है लेकिन बजट 7000 रुपये से भी कम है, तो आपके लिए अच्छी खबर है। पोको अपने लो बजट स्मार्टफोन POCO C71 भारत में कल (4 मार्च) को लॉन्च करने के लिए तैयार है। फोन की माइक्रोसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गई है, जहां कंपनी ने इसके कई खास फीचर्स का खुलासा कर दिया है। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग में कंपनी ने खुलासा किया है कि फोन 7 हजार रुपये से कम में सेगमेंट का सबसे बड़े डिस्प्ले वाला फोन होगा। इसके अलावा, इसमें सेगमेंट का सबसे आई-फ्रेंडरी डिस्प्ले भी होगा। लिस्टिंग में पोको ने फोन के कैमरा, बैटरी, डिस्प्ले और कलर वेरिएंट समेत कई चीजों का खुलासा कर दिया है। चलिए डिटेल में बताते हैं फोन की कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ…

प्राइस रेंज और कलर ऑप्शन
पोको C71 भारत में 4 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। जैसा कि हम बता चुके हैं फ्लिपकार्ट पर फोन की माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी है। लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन की कीमत भारत में 7,000 रुपये से कम होगी।

तीन कलर में आएगा फोन
लिस्टिंग से पता चलता है कि पोको C71 "स्प्लिट ग्रिड डिजाइन" में आएगा, जिसमें डुअल-टोन फिनिश देखने को मिलेगा। फोन कूल ब्लू, डेजर्ट गोल्ड और पावर ब्लैक जैसे कलर्स में आएगा। पैनल के ऊपरी बाएं हिस्से पर गोल्डन बॉर्डर वाला वर्टिकल पिल के आकार का रियर कैमरा मॉड्यूल मिलेगा। पोको C71 के डिस्प्ले में पतले साइड बेजेल्स और फ्रंट कैमरा रखने के लिए बीच में वॉटरड्रॉप नॉच है। वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन को राइट साइड में रखा गया है, जबकि सिम कार्ड स्लॉट लेफ्ट साइड पर है।
POCO C61 खरीदने के लिए क्लिक करें
सेगमेंट का सबसे बड़ा और सुरक्षित डिस्प्ले
फ्लिपकार्ट लिस्टिंग में कंपनी ने दावा किया है कि फोन में सेगमेंट का सबसे बड़ा 6.88 इंच डिस्प्ले होगा, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। यह भी दावा है कि यह सेगमेंट का सबसे आई-फ्रेंडली डिस्प्ले है, जो ट्रिपल TÜV रीनलैंड आई-प्रोटेक्शन सर्टिफिकेशन के साथ आएगा, जिसमें लो ब्लू, लाइट, फ्लिकर-फ्री और सर्कैडियन सर्टिफिकेशन शामिल हैं। लिस्टिंग से यह भी पता चलता है कि डिस्प्ले में वेट टच सपोर्ट मिलेगा, जिससे इसे गीले हाथों से भी आसानी से चलाया जा सकेगा।
सेगमेंट की सबसे बड़ी बैटरी
कंपनी ने दावा किया है कि फोन सेगमेंट की सबसे बड़ी 5200mAh बैटरी मिलेगी, जो 15W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। कंपनी का दावा है कि यह 7 दिन का स्टैंडबाय टाइम, 46 घंटे का वीडियो कॉलिंग टाइम प्रदान करेगी। POCO C71 को डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IP52 रेटिंग दी गई है। सेफ्टी के लिए, फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए, फोन में 32-मेगापिक्सेल के मेन सेंसर के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा। सेल्फी के लिए, फोन में 8-मेगापिक्सेल का कैमरा मिलेगा।
POCO C75 5G खरीदने के लिए क्लिक करें
वर्चुअल रैम के साथ 12GB तक रैम
पोको C71 को 3,00,000 से ज्यादा AnTuTu स्कोर वाले ऑक्टा-कोर चिपसेट और 6GB रैम के साथ आने के लिए भी टीज किया गया है। कहा जा रहा है कि यह 6GB तक की अतिरिक्त वर्चुअल रैम एक्सपेंशन को भी सपोर्ट करेगा, जिससे रैम बढ़कर 12GB तक हो जाएगी। फोन के स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन Android 15 के साथ आएगा और इसे दो साल के Android OS अपग्रेड के साथ-साथ चार साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।