इंजीनियर्स की टेंशन बढ़ाएगा OpenAI का नया एजेंट, कोडिंग करके खुद कर लेगा टेस्टिंग openai next ai agent write code like software engineer and do testing and bug bashing, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़openai next ai agent write code like software engineer and do testing and bug bashing

इंजीनियर्स की टेंशन बढ़ाएगा OpenAI का नया एजेंट, कोडिंग करके खुद कर लेगा टेस्टिंग

OpenAI एक नए AI Agent पर काम कर रहा है जो लॉन्च होते ही बाजार में खलबली मचा सकता है। यह एक नॉर्मल सॉफ्टवेयर इंजीनियर कर सकता है, बल्कि क्वालिटी एश्योरेंस, बग टेस्टिंग और बग बैशिंग जैसे अन्य कामों को भी आसानी से करने में सक्षम होगा।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 13 April 2025 11:32 AM
share Share
Follow Us on
इंजीनियर्स की टेंशन बढ़ाएगा OpenAI का नया एजेंट, कोडिंग करके खुद कर लेगा टेस्टिंग

OpenAI एक नए AI Agent पर काम कर रहा है जो लॉन्च होते ही बाजार में खलबली मचा सकता है। ओपनएआई के सीएफओ सारा फ्रायर ने इस नए एआई एजेंट के बारे में जानकारी दी है। फ्रायर ने हाल ही में पुष्टि की है कि चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपनएआई जल्द ही अपना तीसरा एआई एजेंट "ए-एसडब्ल्यूई" या एजेंटिक सॉफ्टवेयर इंजीनियर जारी करेगा, जो न केवल उन कामों को करने में सक्षम होगा, जो एक नॉर्मल सॉफ्टवेयर इंजीनियर कर सकता है, बल्कि क्वालिटी एश्योरेंस, बग टेस्टिंग और बग बैशिंग जैसे अन्य कामों को भी आसानी से करने में सक्षम होगा।

ऐसे काम करेगा तीसरा AI Agent

लाइवमिंट ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि गोल्डमैन सैक्स के साथ बातचीत में फ्रायर ने कहा, “आने वाला तीसरा (एआई एजेंट), उसे हम ए-एसडब्ल्यूई (A-SWE) कहते हैं... एजेंटिक सॉफ्टवेयर इंजीनियर। और यह केवल वर्कफोर्स में मौजूदा सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स को बढ़ावा देना नहीं है, जो कि आज हम कोपायलट के माध्यम से कर सकते हैं, बल्कि इसके बजाय, यह सचमुच एक एजेंटिक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है जो आपके लिए एक ऐप बना सकता है।”

ये भी पढ़ें:घर आए मेहमानों का स्वागत करेगा यह रोबोट, जरूरतों का पता लगाएगा, बातचीत करेगा

उन्होंने आगे कहा "यह एक ऐसा पीआर ले सकता है जिसे आप किसी अन्य इंजीनियर को दे सकते हैं और इसे बना सकते हैं। लेकिन यह न केवल इसे बनाता है, बल्कि यह उन सभी चीजों को भी करता है जिन्हें सॉफ्टवेयर इंजीनियर करना पसंद नहीं करते हैं। यह अपना खुद का क्यूए, अपना खुद का क्वालिटी एश्योरेंस, अपनी खुद की बग टेस्टिंग और बग बैशिंग करता है, और यह डॉक्यूमेंटेशन भी करता है, जो ऐसी चीजें हैं, जिन्हें आप कभी भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स से नहीं करवा सकते हैं।"

ओपनएआई ने अपना पहला एआई एजेंट - ऑपरेटर - जनवरी में लॉन्च किया, जिसके तुरंत बाद फरवरी में डीप रिसर्च को लॉन्च किया गया - दोनों एआई मॉडल वर्तमान में केवल चैटजीपीटी के पेड ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं।

आपको अभी घबराना क्यों नहीं चाहिए?

ओपनएआई का अपने प्रोडक्ट्स के बारे में बड़े-बड़े दावे करने का इतिहास रहा है, जिनमें से कुछ कभी पूरे नहीं होते। उदाहरण के लिए डीप रिसर्च को ही लें, इसके लॉन्च के समय ओपनएआई ने कहा था कि नया टूल रिसर्च असिस्टेंट की जगह ले सकेगा - एक ऐसा दावा जिसे फ्रायर ने शुक्रवार को दोहराया।

ये भी पढ़ें:अब चुटकियों में बना सकेंगे मीम, गूगल कीबोर्ड में ला रहा नया फीचर, ऐसे करेगा काम

जबकि ओपनएआई के कई साथियों, जिनमें xAI और Perplexity शामिल हैं, ने इसी तरह के टूल पेश किए हैं, फिर भी यह साफ नहीं है कि ये AI मॉडल वास्तव में एक रिसर्च असिस्टेंट की भूमिका को कितना संभाल सकते हैं। कारण? वे अभी भी भ्रम की स्थिति में हैं और ऐसी जानकारी उत्पन्न करते हैं जो सच नहीं है।

समस्या यह नहीं है कि ये बड़े भाषा मॉडल गलत हैं - आखिरकार, इंसान भी गलतियां करते हैं। इससे भी ज्यादा चिंता की बात यह है कि ये मॉडल पूरी तरह से भरोसे के साथ गलत जानकारी पेश करते हैं, जिससे तथ्यों को सही-गलत का फैसला करना मुश्किल हो जाता है। और 2022 के आखिर में ChatGPT के पहली बार पब्लिक होने के बाद से इसमें बहुत ज्यादा बदलाव नहीं आया है।

इसलिए जब ओपनएआई कहता है कि उसके आगामी एआई एजेंट मूलतः वे सभी काम करने में सक्षम होंगे जो वर्तमान सॉफ्टवेयर इंजीनियर करते हैं। हालांकि, जब तक चीजें सामने नहीं आ जातीं, ऐसे दावों पर पूरी तरह से विश्वास नहीं किया जा सकता।

(कवर फोटो क्रेडिट fortuneindia)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।