Jio यूजर्स के पास मौका! सस्ते डेली डाटा प्लान में 12 OTT सेवाएं एकदम FREE
रिलायंस जियो की ओर से डेली डाटा वाला एक ऐसा प्रीपेड प्लान ऑफर किया जा रहा है, जिससे रीचार्ज करने की स्थिति में 12 OTT सेवाओं का कंटेंट देखा जा सकता है। यह प्लान अमलिमिटेड 5G डाटा भी ऑफर करता है।
टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो के पास भारत में सबसे बड़ा सब्सक्राइबर बेस है और इसकी ओर से ढेरों प्रीपेड प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं। कंपनी ने 5G रोलआउट की प्रक्रिया पूरी कर चुकी है, ऐसे में एलिजिबल सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटेड 5G का फायदा भी मिल रहा है। साथ ही अगर आप चाहें तो फ्री OTT सब्सक्रिप्शन के लिए कई प्लान्स का चुनाव कर सकते हैं। हम 12 OTT सेवाओं वाले प्लान की जानकारी देने जा रहे हैं।
जियो के पोर्टफोलियो में दो JioTV Premium प्लान्स भी शामिल हैं। इन प्लान्स से रीचार्ज करने की स्थिति में एकसाथ एक दर्जन OTT सेवाओं का कंटेंट देखने का विकल्प दिया जा रहा है। वैसे तो बाकी प्लान्स केवल एक या दो OTT सेवाओं का ऐक्सेस देते हैं लेकिन 500 रुपये से कम कीमत वाला यह प्लान कई फायदे ऑफर करता है। इस प्लान की कीमत 448 रुपये है और यह डेली डाटा ऑफर करता है। आइए इसके बेनिफिट्स के बारे में बताते हैं।
Jio का 12 OTT सेवाओं वाला प्लान
रिलायंस जियो के डेली डाटा वाले JioTV Premium प्लान की कीमत 448 रुपये है। यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है और इससे रीचार्ज करने पर 2GB डेली डाटा मिलता है। इसके अलावा सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोज 100 SMS भेजने का विकल्प मिल जाता है और जियो ऐप्स (JioTV, JioCloud और JioCinema) का ऐक्सेस दिया जा रहा है।
प्लान से रीचार्ज करने पर जिन 12 OTT सेवाओं का सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है, उनकी लिस्ट में SonyLIV, ZEE5, JioCinema Premium, Lionsgate Play, Discovery+, SunNXT, Kanchha Lannka, Planet Marathi, Chaupal, Hoichoi और FanCode वगैरह सब शामिल हैं। साथ ही एलिजिबल सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा भी मिल रहा है।
अनलिमिटेड 5G का फायदा चाहिए तो आपके क्षेत्र में रिलायंस जियो की 5G सेवाएं उपलब्ध होनी चाहिए और आपके पास 5G स्मार्टफोन होना जरूरी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।