Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Jio Plans under 1000 rupees with free OTT subscription and extra validity by spending 50 rupees more

मौका! 50 रुपये ज्यादा में 14 दिन एक्सट्रा वैलिडिटी, सस्ते Jio प्लान में OTT का मजा FREE

टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो के पास प्रीपेड प्लान्स का बड़ा पोर्टफोलियो है और कंपनी 1000 रुपये से कम में कई प्लान्स ऑफर कर रही है। आप 50 रुपये ज्यादा खर्च करते हुए 14 दिनों की एक्सट्रा वैलिडिटी का फायदा ले सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 12 Dec 2024 01:32 PM
share Share
Follow Us on

रिलायंस जियो के पास भारतीय मार्केट में सबसे बड़ा यूजरबेस है और इसके सब्सक्राइबर्स की संख्या करोड़ों में है। कंपनी कई प्रीपेड प्लान्स ऑफर करती है, जिनमें लंबी वैलिडिटी के अलावा डेली डाटा और OTT ऐप्स का कॉम्प्लिमेंटरी सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। अगर आप 1000 रुपये से कम कीमत में लंबी वैलिडिटी का मजा चाहते हैं तो हम बेस्ट प्लान्स लेकर आए हैं।

कंपनी के जिन प्लान्स की कीमत 1000 रुपये के करीब है, उनमें 999 रुपये वाला प्लान और 949 रुपये वाला प्लान शामिल हैं। दोनों में ही रोज 2GB डेली डाटा मिलता है लेकिन सर्विस वैलिडिटी में अंतर है। एक प्लान जहां एक्सट्रा वैलिडिटी का फायदा देता है, वहीं दूसरे से रीचार्ज करने पर कॉम्प्लिमेंटरी OTT सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। आइए देखते हैं कि कौन से प्लान से रीचार्ज करना आपके लिए बेहतर रहेगा।

ये भी पढ़ें:सालभर रीचार्ज से चाहिए छुट्टी? Jio, Airtel, Vi और BSNL के ये प्लान्स बेस्ट

949 रुपये वाला Jio प्लान

रिलायंस जियो के इस प्लान से रीचार्ज करने पर 3 महीने के लिए Disney+ Hotstar का कॉम्प्लिमेंटरी सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है। यह प्लान 84 दिनों की सर्विस वैलिडिटी के साथ आया है और इसमें 2GB डेली डाटा मिल रहा है। इस तरह कुल 168GB डाटा मिलता है। सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा रोज 100 SMS भेजने का विकल्प भी दिया जा रहा है।

999 रुपये वाला Jio प्लान

अगर आप 50 रुपये ज्यादा खर्च करना चाहते हैं तो यह प्लान पूरे 98 दिनों की वैलिडिटी ऑफर कर रहा है। इससे रीचार्ज कपने पर पिछले प्लान के मुकाबले 14 दिनों तक ज्यादा वैलिडिटी मिलती है। यह रोज 2GB डेली डाटा देता है और सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग दी गई है। इसके अलावा रोज 100 SMS भी भेजे जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:Jio और Airtel यूजर्स के लिए Netflix सब्सक्रिप्शन FREE, क्या आपने देखे ये प्लान?

दोनों ही प्लान जियो ऐप्स का कॉम्प्लिमेंटरी सब्सक्रिप्शन भी ऑफर कर रहा है, जिनकी लिस्ट में JioTV, JioCinema और JioCloud वगैरह शामिल हैं। साथ ही इनके साथ एलिजिबल सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का फायदा दिया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें