Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oneplus 13r tipped to come with 6200mah battery 100w charging and more

6200mAh बैटरी के साथ आएगा OnePlus 13R, 100W चार्जिंग के साथ तेजतर्रार प्रोसेसर भी

वनप्लस जल्द ही भारत में OnePlus 13R लॉन्च करने वाला है। इसे OnePlus 13 के साथ लॉन्च किया जाएगा। वनप्लस 13R के भारत में दूसरे या तीसरे हफ्ते में लॉन्च होने की उम्मीद है। अपकमिंग फोन में क्या-क्या खास मिलेगा, चलिए एक नडर डालते हैं सामने आए लीक स्पेसिफिकेशन्स पर

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 24 Nov 2024 04:43 PM
share Share
Follow Us on

वनप्लस जल्द ही भारत में वनप्लस 13R लॉन्च करने वाला है। इसे वनप्लस 13 के साथ लॉन्च किया जाएगा। वनप्लस 13 में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट, 6000mAh की बैटरी और बेहतर डिस्प्ले जैसे टॉप-ऑफ-द-लाइन स्पेसिफिकेशन देखने को मिलेंगे। लेकिन किफायती वनप्लस 13R के भी वनप्लस 12R की तुलना में कई खास अपग्रेड के साथ आने की संभावना है। वनप्लस 13R के भारत में दूसरे या तीसरे हफ्ते में लॉन्च होने की उम्मीद है। लॉन्च से पहले इसके खास स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गए हैं। आइए लीक स्पेक्स पर नजर डालते हैं...

OnePlus 13R के स्पेसिफिकेशन (संभावित)

टेलीकॉमटॉक ने वनप्लसक्लब के हवाले से बताया कि वनप्लस 13R में 6.78 इंच का 1.5K BOE X2 फ्लैट डिस्प्ले होने की संभावना है। डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट के लिए सपोर्ट के साथ LTPO पैनल होने की उम्मीद है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस होगा और एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड ऑक्सीजनओएस 15 पर चलेगा।

oneplus 13r, oneplus 13r india launch date
ये भी पढ़ें:₹10000 से कम में मिल रहे ये पांच 5G फोन, फ्लिपकार्ट सेल में बड़ा डिस्काउंट

फोन में मिलेगी 6200mAh की बैटरी

कहा जा रहा है कि इसमें 6200mAh की बैटरी हो सकती है, जो वनप्लस 13 (6000mAh) की बैटरी से थोड़ी बड़ी है। फोन में 100W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट मिलने की संभावना है। यह वनप्लस 12R जैसा ही है। वनप्लस 13 में IP68 और IP69 दोनों रेटिंग होने की उम्मीद है, लेकिन वनप्लस 13R केवल IP68 रेटिंग के साथ आने वाला है।

फोन में एक ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट चार्जिंग सेंसर मिलने की भी संभावना है। फोन में फोटोग्राफी के लिए, ट्रिपल-कैमरा सेटअप होगा, जिसमें मेन सेंसर 50 मेगापिक्सेल का हो सकता है। वनप्लस 13 के विपरीत, वनप्लस 13R में हैसलब्लैड ब्रांडिंग नहीं होगी। उम्मीद है कि बेहतर गेमिंग के लिए, फोन में नई जनरेशन का कूलिंग चैंबर मिल सकता है। ध्यान दें कि यह डिटेल्स OnePlusClub ने एक्स पर शेयर की है और यह वनप्लस की ऑफिशियल डिटेल नहीं है।

एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर OnePlus 13 दो वेरिएंट 12GB+256GB और 16GB+512GB में आएगा जबकि OnePlus 13R केवल सिंगल 12GB+256GB वेरिएंट और astral trail और nebula noir कलर ऑप्शन में डेब्यू कर सकता है।

ये भी पढ़ें:पहली सेल में मचेगी लूट, ₹9000 से कम में मिलेंगे रेडमी A4 5G और टेक्नो पॉप 9

चलिए एक नजर डालते हैं OnePlus 13 के स्पेक्स पर:

चीन में वनप्लस 13 की शुरुआती कीमत CNY 4,899 (करीब 57,900 रुपये) है। यह एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड कलरओएस 15 पर चलता है और इसमें 6.82-इंच क्वाड-एचडी प्लस (1440x3168 पिक्सेल) BOE LTPO एमोलेड डिस्प्ले है। फोन स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिप और एक हैसलब्लैड-ट्यून्ड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप पैक करता है। वनप्लस 13 में 50-मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा, 50-मेगापिक्सेल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 50-मेगापिक्सेल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा मिलता है। इसमें 32-मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा भी है। फोन में 100W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट वाली 6000mAh की बैटरी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें