Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़redmi a4 5g and tecno pop 9 first sale live next week both priced under rs 9000

पहली सेल में मचेगी लूट, ₹9000 से कम में मिलेंगे Redmi A4 5G और Tecno POP 9

स्मार्टफोन खरीदने का प्लान है लेकिन बजट 10 हजार रुपये से कम है, तो Redmi A4 5G या फिर Tecno POP 9 आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं। इन दोनों फोन की पहली सेल अगले हफ्ते शुरू हो रही है। चलिए जानते हैं इन दोनों फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 24 Nov 2024 11:02 AM
share Share
Follow Us on

स्मार्टफोन खरीदने का प्लान है लेकिन बजट 9-10 हजार रुपये से कम है, तो Redmi A4 5G या फिर Tecno POP 9 आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं। इन दोनों ही फोन की कीमत 9 हजार रुपये से कम है। अगले हफ्ते ये दोनों ही फोन पहली बार खरीदने के लिए उपलब्ध होने जा रहे हैं। रेडमी फोन की शुरुआती कीमत 8500 रुपये से भी कम है जबकि टेक्नो की कीमत 6500 रुपये से भी कम है। चलिए डिटेल में बताते हैं दोनों की कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ...

Tecno POP 9 की कीमत और पहली सेल

tecno pop 9 first sale

टेक्नो ने पॉप 9 स्मार्टफोन को केवल 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 6,499 रुपये (200 रुपये डिस्काउंट के साथ) है। फोन की पहली सेल 26 नवंबर, दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इसे ग्लिटरी व्हाइट, लाइम ग्रीन और स्टारट्रेल ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। इसे अमेजन से खरीदा जा सकेगा।

Redmi A4 5G की कीमत और पहली सेल

redmi a4 5g first sale

रेडमी के नए फोन की शुरुआती कीमत 8,500 रुपये से भी कम है। इसके 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये है, जबकि 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपये है। फोन की पहली सेल 27 नवंबर दोपहर 12 बजे शुरू होगी। इसे दो कलर वेरिएंट स्टाररी ब्लैक और स्पार्कल पर्पल में लॉन्च किया गया है। इसे अमेजन से खरीदा जा सकेगा।

redmi a4 5g, tecno pop 9, redmi a4 5g first sale, tecno pop 9 first sale, redmi a4 5g price, tecno pop 9 price

Tecno Pop 9 एंड्रॉयड 14 गो पर बेस्ड HiOS 14 ओएस पर चलता है। इसमें 6.67 इंच का डिस्प्ले है, जो एचडी प्लस रिजॉल्यूशन और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन मीडियाटेक हीलियो G50 प्रोसेसर से लैस है। कंपनी का दावा है कि यह सेगमेंट का पहला फोन है, जो इस प्रोसेसर के साथ आता है। चिपसेट को 6GB (3+3GB) तक रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए, फोन में 13 मेगापिक्सेल का मेन रियर कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, फोन में 5 मेगापिक्सेल कैमरा है। फोन में 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच बैटरी है, जिसे लेकर कंपनी का कहना है कि यह 840 घंटे स्टैंडबाय और 32 घंटे कॉलिंग टाइम दे सकती है। फोन के खास फीचर्स में इन-बिल्ट इंफ्रारेड रिमोट कंट्रोल सेसर, DTS के साथ डुअल स्पीकर्स, IP54 रेटिंग और 3 साल लैग फ्री परफॉर्मेंस शामिल है।

ये भी पढ़ें:गूगल, सैमसंग और ऐपल के फोन पर ₹10 हजार तक का डिस्काउंट, 29 नवंबर तक बंपर सेल

Redmi A4 5G की खासियत

redmi a4 5g, tecno pop 9, redmi a4 5g first sale, tecno pop 9 first sale, redmi a4 5g price, tecno pop 9 priceredmi a4 5g, tecno pop 9, redmi a4 5g first sale, tecno pop 9 first sale, redmi a4 5g price, tecno pop 9 price

फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.88 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है। कंपनी का कहना है कि यह सेगमेंट का सबसे बड़ा और स्मूद डिस्प्ले है। इस डिस्प्ले में आई प्रोटेक्शन के साथ 600 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। कंपनी का दावा है कि यह सेगमेंट का पहला फोन है, जिसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट है। फोन हाइपरओएस पर बेस्ड एंड्रॉयड 14 पर चलेगा। फोन 2 साल के एंड्रॉयड अपडेट और चार साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे।

कंपनी का दावा है कि यह सेगमेंट का पहला फोन है, जो 4nm स्नैपड्रैगन 4s जेन 2 5G प्रोसेसर से लैस है। फोन में 8GB (4GB+4GB वर्चुअल) तक रैम के साथ 128GB तक स्टोरेज मिलेगा। स्टोरेज का माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए, फोन में 50 मेगापिक्सेल डुअल रियर कैमरा सेटअप है। सेल्फी के लिए, फोन में 5 मेगापिक्सेल कैमरा है। फोन में टाइप-सी पोर्ट और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5160mAh बैटरी पैक करता है। फोन के बॉक्स में 1,999 रुपये का 33W चार्जर मुफ्त में दे रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें