Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़OnePlus 13 vs OnePlus 12 Here are the upgrades that the new flagship phone offer

OnePlus 13 vs OnePlus 12: इन अपग्रेड्स के साथ आया वनप्लस का नया फ्लैगशिप फोन

टेक कंपनी वनप्लस ने अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 13 भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में पेश कर दिया है। इसे डिजाइन से लेकर बैटरी तक कई अपग्रेड्स के साथ मार्केट का हिस्सा बनाया गया है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 8 Jan 2025 08:47 AM
share Share
Follow Us on
OnePlus 13 vs OnePlus 12: इन अपग्रेड्स के साथ आया वनप्लस का नया फ्लैगशिप फोन

चाइनीज टेक ब्रैंड OnePlus की ओर से नया फ्लैगशिप डिवाइस OnePlus 13 भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। इस डिवाइस को प्रीमियम सेगमेंट का हिस्सा बनाया गया है, जबकि इस लॉन्च के चलते पिछले फ्लैगशिप OnePlus 12 की कीमत में कटौती की गई है। आइए इन दोनों डिवाइसेज की तुलना करते हुए समझते हैं कि कंपनी ने नए फोन को किन अपग्रेड्स के साथ मार्केट का हिस्सा बनाया गया है। प्रोसेसर से लेकर बैटरी तक, कई सुधार देखने को मिल रहे हैं।

डिजाइन और डिस्प्ले

वनप्लस के दोनों डिवाइसेज के डिजाइन में एक नजर में ज्यादा अंतर नहीं दिखता लेकिन नए OnePlus 13 को पतले डिजाइन के साथ उतारा गया है। OnePlus 12 की मोटाई 9.2mm थी, तो वहीं इसकी मोटाई 8.5mm है। इसके अलावा बड़ी बैटरी के बावजूद नए OnePlus 13 का वजन 10 ग्राम घटाकर 210 ग्राम किया गया है। OnePlus 12 और OnePlus 13 दोनों का डिस्प्ले साइज एक जैसा 6.82 इंच है और दोनों ही 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 4500nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करते हैं।

अंतर की बात करें तो OnePlus 12 में गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की सुरक्षा तो वहीं, OnePlus 13 में क्रिस्टल शील्ड सुपर-सेरामिक ग्लास दिया गया है। पहले डिवाइस में IP65 रेटिंग मिलती थी, लेकिन अब नए फ्लैगशिप फोन में कंपनी ने IP68 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस ऑफर किया है।

ये भी पढ़ें:नए साल में नया फोन खरीदने से पहले इन 5 बातों का रखें ध्यान, जरूरी टिप्स

प्रोसेसर और OS

दोनों ही फोन पावरफुल परफॉर्मेंस ऑफर करते हैं। OnePlus 12 में Qualcomm Snapdragon 8 Gen3 प्रोसेसर दिया गया था, तो वहीं नए OnePlus 13 में 4.32GHz पर क्लॉक Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट शामिल है। इनमें क्रम से Adreno 750 और Adreno 830 GPUs दिए गए हैं। OnePlus 12 में Android 14 पर बेस्ड OxygenOS 14.0 आउट-ऑफ-द-बॉक्स मिलता है, वहीं OnePlus 13 में Android 15 पर बेस्ड OxygenOS 15 दिया गया है।

कैमरा सेटअप

वनप्लस फोन्स के कैमरा सेटअप की बात करें तो OnePlus 12 में 50MP प्राइमरी कैमरा OIS के साथ, 64MP टेलीफोटो सेंसर और 48MP अल्ट्रावाइड सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया था। वहीं, नए OnePlus 13 में 50MP प्राइमरी लेंस OIS के साथ, 50MP पेरीस्कोप टेलीफोटो लेंस और 50MP अल्ट्रावाइड सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दोनों ही डिवाइसेज में 32MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। दोनों ही कैमरा सिस्टम Hasselblad के साथ पार्टनरशिप में डिजाइन किए गए हैं और कई डेडिकेटेड फिल्टर्स और मोड ऑफर करते हैं।

ये भी पढ़ें:दुनिया के 10 सबसे महंगे स्मार्टफोन, कीमत और खासियत जानकर रह जाएंगे हैरान

बैटरी और फास्ट चार्जिंग

कंपनी ने नए फ्लैगशिप फोन की बैटरी क्षमता भी बढ़ाई है। OnePlus 13 में 5400mAh बैटरी दी गई है और नए OnePlus 13 में 6000mAh क्षमता वाली बैटरी मिलती है। दोनों ही फोन 100W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट करते हैं और इनमें वायरलेस फास्ट चार्जिंग के लिए 50W AirVOOC सपोर्ट दिया गया है। ये फोन 10W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करते हैं। OnePlus 13 में 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।

कीमत

OnePlus 12 को खास डिस्काउंट के चलते ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart से 52,848 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदने का मौका मिल रहा है। वहीं नए OnePlus 13 की शुरुआती कीमत 69,999 रुपये है, जो बैंक डिस्काउंट के बाद 64,999 रुपये हो जाएगी और इसकी सेल 10 जनवरी से शुरू होगी। दोनों ही डिवाइसेज पर एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा लिया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें