Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Keep these five things in mind before buying a new phone in 2025 Here are some tips

नए साल में नया फोन खरीदने से पहले इन 5 बातों का रखें ध्यान, बाद में ना होना पड़े परेशान

नए साल में नया फोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। कहीं आप पुराने मॉडल या सॉफ्टवेयर वाला फोन ना खरीद लें क्योंकि नए फ्लैगशिप मॉडल्स लॉन्च होने का सिलसिला अब शुरू होगा।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 2 Jan 2025 03:10 PM
share Share
Follow Us on
नए साल में नया फोन खरीदने से पहले इन 5 बातों का रखें ध्यान, बाद में ना होना पड़े परेशान

स्मार्टफोन एक ऐसी चीज है, जिसके बिना काम चल ही नहीं सकता। पढ़ाई से लेकर एंटरटेनमेंट और फोटोग्राफी तक के लिए अब स्मार्टफोन्स की जरूरत महसूस होती है। अगर आप नए साल पर नया स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। कहीं ऐसा ना हो कि आप पुराने मॉडल खरीद दें या फिर जल्दबाजी के चक्कर में कोई गलती कर बैठें। हम आपको ऐसी पांच बातें बता रहे हैं, जिनका ध्यान रखते हुए आप बेस्ट स्मार्टफोन खरीद सकते हैं।

सबसे पहले तय करें अपना बजट

जी हां, सबसे जरूरी यह तय करना है कि आपका बजट कितना है और आपको कितनी कीमत तक का स्मार्टफोन खरीदना है। फोन की कीमत कुछ हजार रुपयों से लेकर लाख रुपये से ज्यादा भी हो सकती है। अपनी जरूरतों और जेब का ख्याल रखते हुए एक बजट पहले ही तय करें। यह आपको डिवाइसेज फिल्टर करने में काम आएगा। बजट तय करने के बाद, आप बाकी चीजों पर गौर कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:₹20 हजार तक बजट में बेस्ट स्मार्टफोन, टॉप-10 लिस्ट देखकर अपने लिए चुनें सही मॉडल

लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम जरूरी

आप चाहे एंड्रॉयड फोन लें या फिर आईफोन, उसमें लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वर्जन मिलने पर ही आपको लेटेस्ट फीचर्स का फायदा मिलेगा। एंड्रॉयड 15 लॉन्च हो चुका है और अब गूगल एंड्रॉयड 16 पर भी काम शुरू कर चुका है। ऐसे में अगर आपका नया फोन Android 14 वर्जन पर आधारित है तो आप एक जेनरेशन पीछे चलेंगे। ध्यान रखें कि आपके नए फोन को कितने सॉफ्टवेयर अपडेट्स मिलने वाले हैं और वह किस वर्जन पर काम करता है।

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस पर गौर करें

प्रोसेसर स्मार्टफोन का ‘दिमाग’ होता है और इसकी स्पीड और परफॉर्मेंस तय करता है। स्नैपड्रैगन, मीडियाटेक और ऐपल के A-सीरीज चिप जैसे प्रोसेसर हाई परफॉर्मेंस ऑफर करते हैं। अगर आप हैवी यूज करते हैं, जैसे कि गेमिंग या वीडियो एडिटिंग, तो एक पावरफुल या फ्लैगशिप प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन चुनें। साथ ही चेक कर लें कि आपके फोन में मिलने वाला प्रोसेसर कब लॉन्च हुआ है, इस तरह आप समझ सकेंगे कि यह लेटेस्ट प्रोसेसर है या नहीं।

ये भी पढ़ें:Explainer: ज्यादा MP वाले कैमरा का मतलब बेहतर कैमरा नहीं, जानें पूरी सच्चाई

दमदार बैटरी और फास्ट चार्जिंग जरूरी

फोन तभी काम का है, जब उसकी बैटरी काम की है। ऐसे में चेक करें कि आप फोन का कितना इस्तेमाल करते हैं। अगर आप हैवी यूजर हैं, तो बड़ी बैटरी कैपेसिटी और फास्ट चार्जिंग वाला फोन खरीदने पर जोर दें। बैटरी क्षमता को मिलीएम्पीयर-घंटे (mAh) में लिखा जाता है और ज्यादा mAh वाली बैटरी लंबी बैटरी लाइफ देती है। जरूरत के हिसाब से आप फास्ट चार्जिंग क्षमता भी चेक कर सकते हैं।

कैमरा क्वालिटी को अनदेखा ना करें आप

आजकल, स्मार्टफोन कैमरें बेहतर हो गए हैं और प्रोफेशनल DSLR कैमरों को टक्कर दे रहे हैं। अच्छा कैमरा होना तो नए फोन को जरूरी ही है। इसके लिए आप यूजर्स के रिव्यू पढ़ सकते हैं और कैमरा सैंपल्स देख सकते हैं। ध्यान रहे कि मेगापिक्सेल की संख्या ही कैमरा क्वालिटी नहीं करती, यानी ज्यादा MP कैमरा वाला फोन कैमरा बेस्ट हो ऐसा नहीं है। सेंसर साइज और फोटो प्रोसेसिंग भी को इमेज की क्वॉलिटी तय करती हैं।

कुल मिलाकर इन मुख्या पांच चीजों के अलावा आपको डिस्प्ले क्वालिटी, स्टोरेज क्षमता और 5G कनेक्टिविटी जैसी चीजों पर भी गौर करना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें