आज सेल! ₹10 हजार से कम में Motorola का 5G फोन, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी
टेक कंपनी मोटोरोला का बीते दिनों लॉन्च हुआ फोन Motorola G35 5G ग्राहकों को खास डिस्काउंट पर खरीदने का मौका मिल रहा है। इस 5G फोन की कीमत 10 हजार रुपये से कम रखी गई है।
टेक ब्रैंड Motorola की ओर से बजट सेगमेंट में इसका 5G स्मार्टफोन Motorola G35 5G पिछले सप्ताह लॉन्च किया गया था, जिसकी सेल आज शुरू हो रही है। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart से इस स्मार्टफोन को 10 हजार रुपये से कम कीमत पर आज 16 दिसंबर को दोपहर 12 बजे के बाद ऑर्डर किया जा सकेगा। यह फोन कम कीमत पर दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है।
Motorola G35 5G में स्मूद परफॉर्मेंस के लिए Unisoc T760 प्रोसेसर दिया गया है और 4GB रैम के अलावा IP52 रेटिंग मिलती है। इस फोन में खास Vision Booster और Night Vision Mode जैसे फीचर्स मिलते हैं। साथ ही लंबे बैकअप के लिए यह डिवाइस 5000mAh क्षमता वाली बैटरी ऑफर करता है। इसमें Android 14 पर आधारित सॉफ्टवेयर स्किन और 5G कनेक्टिविटी दी गई है।
इतनी है Moto G35 5G की कीमत
मोटोरोला के नए बजट स्मार्टफोन के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है। इसे कंपनी वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart से ऑर्डर किया जा सकेगा, जहां ग्राहक खास ऑफर्स का फायदा भी उठा सकेंगे। यह स्मार्टफोन ग्वावा रेड, लीफ ग्रीन और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।
ऐसे हैं Moto G35 5G के स्पेसिफिकेशंस
Moto G35 5G में 6.72 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसपर गोरिल्ला ग्लास 3 की सुरक्षा दी गई है और यह 1000nits की पीक ब्राइटनेस देता है। Unisoc T760 प्रोसेसर वाले इस फोन में Android 14 पर बेस्ड HelloUI मिलता है और 4GB रैम के अलावा 128GB स्टोरेज दिया गया है। इस डिवाइस में Dolby Atmos सपोर्ट वाले स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं।
कैमरा सेटअप की बात करें तो बैक पैनल पर 50MP प्राइमरी और 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर वाला डुअल कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ग्राहक 16MP फ्रंट कैमरा की मदद ले सकते हैं। इस फोन में 20W चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh बैटरी दी गई है। यह IP52 रेटिंग के अलावा वीगन लेदर फिनिश वाला डिजाइन ऑफर करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।