OnePlus के 5G फोन पर 4000 रुपये की छूट, साथ में महंगा नेकबैंड एकदम FREE
टेक ब्रैंड OnePlus की ओर से इसके बजट डिवाइस OnePlus Nord CE4 Lite 5G पर खास डिस्काउंट का फायदा दिया जा रहा है। Amazon से यह फोन छूट पर खरीदा जा सकता है और इसके साथ नेकबैंड एकदम फ्री मिल रहा है।
क्रिसमस से पहले नया फोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स की फेस्टिव डील्स आपको जरूर लुभा रही होंगी। बजट 20 हजार रुपये से कम हो तो OnePlus Nord CE4 Lite 5G आपके लिए अच्छा विकल्प बन सकता है। इस डिवाइस पर 4000 रुपये की बड़ी छूट तो मिल ही रही है, साथ ही इसे खरीदने पर कंपनी नेकबैंड भी FREE में दे रही है।
Nord CE4 Lite 5G में 5500mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी के साथ लंबा बैकअप मिलता है और इसे 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर के चलते अच्छी परफॉर्मेंस का फायदा मिलता है। यूजर्स इसके साथ आसानी से मल्टी-टास्किंग कर सकते हैं। इस डिवाइस में 50MP क्षमता वाला Sony कैमरा सेंसर दिया जा रहा है और यह स्लीक डिजाइन के साथ आता है।
इन ऑफर्स के साथ खरीदें OnePlus 5G फोन
ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर वनप्लस स्मार्टफोन को 17,999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर लिस्ट किया गया है। यह Nord CE4 Lite 5G के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत है। इस लिमिटेड टाइम डील के अलावा ग्राहकों को चुनिंदा बैंक कार्ड्स से भुगतान करने की स्थिति में 1000 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इनकी लिस्ट में OneCard Credit Card, RBL Bank Credit Card और ICICI Bank Credit Cards शामिल हैं।
ग्राहक चाहें तो पुराना फोन एक्सचेंज करते हुए उसके मॉडल और कंडीशन के हिसाब से अधिकतम 16,950 रुपये तक के एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा ले सकते हैं। हालांकि बैंक ऑफर और एक्सचेंज डिस्काउंट दोनों का फायदा एकसाथ नहीं मिलता। यह फोन तीन कलर ऑप्शंस- मेगा ब्लू, सुपर सिल्वर और अल्ट्रा ऑरेंज में उपलब्ध है।
ऐसे हैं Nord CE4 Lite 5G के स्पेसिफिकेशंस
वनप्लस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है और इसमें 2100nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। पावरफुल Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर वाले इस फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं और OxygenOS 14 दिया गया है। बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप में 50MP Sony प्राइमरी सेंसर और 2MP सेकेंडरी सेंसर मिलता है। 16MP सेल्फी कैमरा फोन की 5500mAh बैटरी को 80W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।