Motorola लवर्स की चांदी: स्टाइलिश डिज़ाइन, पावरफुल फीचर्स के साथ जल्द आ रहे हैं 2 बजट फोन्स
मोटो G-सीरीज के तहत दो नए फोन, मोटो जी05 और मोटो जी15 को जल्द ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। अब मोटो जी05 और मोटो जी15 के रेंडर ऑनलाइन लीक हो गए हैं। दोनों मॉडलों का डिज़ाइन लगभग समान है।
मोटोरोला लवर्स के लिए एक अच्छी खबर है। क्योंकि जल्द मोटोरोला दो बजट स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। मोटो G-सीरीज के तहत दो नए फोन, मोटो जी05 और मोटो जी15 को जल्द ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। अब मोटो जी05 और मोटो जी15 के रेंडर ऑनलाइन लीक हो गए हैं, जिसमें पूरा डिज़ाइन दिखाया गया है। मोटो जी सीरीज़ में बजट सेगमेंट के मॉडल शामिल हैं और यह वैल्यू-फॉर-मनी हार्डवेयर प्रदान करता है। Moto G04 को भारत में 6,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, जबकि Moto G14 की कीमत 9,999 रुपये है।
Moto G15 और Moto G05 लगभग एक जैसे दिखते हैं
Moto G05 और Moto G15 के रेंडर YTechB ने शेयर किए हैं और रिपोर्ट में फोन के कुछ हार्डवेयर फीचर्स की भी डिटेल्स की गई हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों मॉडलों का डिज़ाइन लगभग समान है। रिपोर्ट में दावा किया है कि मोटो जी15 हरे और ग्रे कलर में उपलब्ध होगा, जबकि मोटो जी05 को हरे और ग्रे के अलावा एक नारंगी कलर में पेश किया जाएगा।
मोटो जी05 और जी15 का डिज़ाइन लगभग पिछले महीने लॉन्च हुए मोटो जी75 जैसा ही दिखता है। इसमें सेल्फी स्नैपर के लिए एक पंच-होल कटआउट और स्क्रीन के चारों ओर बड़े बेज़ेल्स के साथ एक फ्लैट डिस्प्ले है। फोन में बॉक्सी चेसिस है, जिसमें वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दाहिने किनारे पर हैं। वहीं सिम ट्रे सेक्शन बाएं किनारे पर है।
Moto G15 और Moto G05 के स्पेसिफिकेशन्स (लीक)
YTechB रिपोर्ट के मुताबिक Moto G15 फोन 256GB स्टोरेज के साथ 4GB/8GB रैम ऑप्शन में उपलब्ध होगा। वहीं दूसरी ओर, Moto G05 को 4GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज ऑप्शन में आने के लिए कहा गया है।
ये दोनों फोन एंड्रॉयड 15 ओएस के साथ आने वाला ब्रांड का पहला फोन है। इसके अलावा, फोन में कथित तौर पर दोनों मॉडलों पर 50MP का प्राइमरी सेंसर और एक सेकेंडरी सेंसर होगा, जिसकी डिटेल्स अभी तक सामने नहीं आई है।
वहीं 91mobiles की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में कहा गया है कि Moto G15 के 8GB + 256GB कॉम्बिनेशन की कीमत EUR 200 (लगभग 17,900 रुपये) के साथ आ सकता है। इस बीच, Moto G05 के 4GB + 128GB और 4GB + 256GB कॉन्फ़िगरेशन मिलेगा। इनकी कीमत क्रमशः EUR 140 (लगभग 12,500 रुपये) और EUR 170 (लगभग 15,200 रुपये) है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।