महाकुंभ 2025: AI चैटबॉट से VR दर्शन तक, आयोजन में यूज हो रही हैं ये टेक्नोलॉजी
महाकुंभ 2025 आयोजन के दौरान सरकार कई तरह की खास टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही है, जिससे इस आयोजन को बेहतर बनाया जा सके। आइए बताएं कि इस इवेंट में कौन-कौन सी टेक्नोलॉजी यूज हो रही है।
प्रयागराज में महाकुंभ मेला 13 फरवरी से शुरू हो गया है और यह आयोजन 26 फरवरी तक चलेगा। 45 दिनों तक चलते वाले महाकुंभ में करीब 40 करोड़ लोग संगम में डुबकी लगाने पहुंचने वाले हैं। इस आयोजन में आध्यात्म और विज्ञान का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है और इसके लिए डेडिकेटेड ऐप भी लॉन्च किया गया है। सरकार ने इस आयोजन के लिए 7000 करोड़ रुपये का बजट तय किया था और इस दौरान खास इनोवेटिव टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की जा रही है। आइए बताएं कि महाकुंभ 2025 में कौन-कौन सा खास टेक यूज किया जा रहा है।
Kumbh Sah'AI'yak चैटबॉट
पिछले साल दिसंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आधिकारिक AI चैटबॉट कुंभ Sah'AI'yak लॉन्च किया था। Krutrim पर आधारित इस चैटबॉट के जरिए रियल-टाइम इन्फॉर्मेशन, पर्सनल असिस्टेंस, इवेंट अपडेट्स और नेविगेशन सपोर्ट दिया जा रहा है। यह चैटबॉट कई भाषाओं में जानकारी दे सकता है और इसे वन-स्टॉप सॉल्यूशन के तौर पर पेश किया जा रहा है।
सर्विलांस में AI का इस्तेमाल
महाकुंभ आयोजन के चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए मेला परिसर और प्रयागराज क्षेत्र में 2,700 आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस पावर्ड कैमरे लगाए गए हैं। यही नहीं, पहली बार रियल-टाइम सर्विलांस के लिए अथॉरिटीज अंडरवाटर ड्रोन्स की मदद लेने वाली है। दावा है कि ये AI पावर्ड कैमरे खोए हुए लोगों की पहचान करने और उन्हें अपनों से मिलाने में भी मदद करेंगे।
VR की मदद से खास अनुभव
नई पीढ़ी को आध्यात्म से जोड़ने के लिए महाकुंभ में कई जगह खास स्टॉल बनाए गए हैं, जहां 360 डिग्री वर्चुअल रिएलिटी एक्सपीरियंस दिया जा रहा है। इसके अलावा ड्रोन-शो का आयोजन भी किया जा रहा है और रोज शाम लेजर, लाइट एंड साउंड शो भी देखा जा सकता है। यात्रियों के लिए खास एक्सपीरियंस जोन और सेल्फी बूथ बनाए गए हैं, जो AR और VR टेक्नोलॉजी यूज कर रहे हैं।
AIR का 'कुंभवाणी' FM चैनल
बीते 10 जनवरी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऑल इंडिया रेडियो कुंभवाणी (103.5 MHz) FM चैनल लॉन्च किया है। इस रेडियो चैनल की मदद से उन लोगों तक महाकुंभ का लाइव प्रसारण किया जाएगा, जो मेला परिसर तक नहीं पहुंच सके हैं। इसके जरिए कुंभ क्षेत्र में हो रहीं गतिविधियों का लाइव प्रसारण किया जाएगा और प्रयागराज जाने से जुड़ी जानकारी दी जाएगी।
डिजिटल खोया-पाया केंद्र
सरकार की ओर से मेला परिसर में अपनों से बिछड़ने वाले लोगों को उनके अपनों तक पहुंचाने और वापस मिलाने के लिए डिजिटल 'भूले भटके केंद्र' बनाए गए हैं। इन 12 सेंटर्स की मदद से अधिकारी खोए हुए लोगों की तस्वीरें उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स से वेरिफाइ कर सकेंगे। इसके अलावा अलग-अलग भाषाओं का आसानी से हिन्दी और अंग्रेजी में अनुवाद किया जाएगा, जिससे भाषा से जुड़ी अड़चन बीच में ना आए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।