महाकुंभ मेला 2025 जाने से पहले डाउनलोड करें यह ऐप, आसान हो जाएंगे सारे काम
अगर आप महाकुंभ मेला 2025 का हिस्सा बनना चाहते हैं और प्रयागराज जाने की योजना बना रहे हैं, तो आपको महाकुंभ मेला 2025 ऐप डाउनलोड कर लेना चाहिए। आइए इसके बारे में बताते हैं।
सदी के सबसे बड़े आयोजनों में से एक महाकुंभ मेला 2025 की शुरुआत 14 जनवरी को मकर संक्रांति से एक दिन पहले हो चुकी है और करोड़ों लोग प्रयागराज जाने की योजना बना रहे हैं। अगर आप भी उनमें से एक हैं, जो महाकुंभ का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आपके फोन में 'महाकुंभ मेला 2025' ऐप जरूर डाउनलोड होना चाहिए। सरकार ने यह ऐप मेले में आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए लॉन्च किया है।
आयोजन के दौरान किसी तरह की दिक्कत ना आए, इसके लिए सरकार की ओर से एक मोबाइल ऐप 'महाकुंभ मेला 2025' नाम से लॉन्च किया गया है। इस ऐप को मेले में आने वाले यात्रियों और पर्यटकों के लिए ऑल-इन-वन सॉल्यूशन के तौर पर पेश किया गया है, जहां उन्हें ना सिर्फ ढेर सारी जानकारी मिलेगी बल्कि जरूरत पड़ने पर उनके लिए मदद भी उपलब्ध करवाई जा सकेगी।
ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं ऐप
'महाकुंभ मेला 2025' को एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर लॉन्च किया गया है। एंड्रॉयड यूजर्स गूगल प्ले स्टोर और आईफोन यूजर्स ऐप स्टोर में जाकर इसका नाम सर्च कर सकते हैं। आपको महाकुंभ 2025 के आधिकारिक लोगो वाला ऐप दिखाई देगा, जिसके सामने दिख रहे 'Install' या 'Get' बटन पर टैप करते हुए आप यह ऐप फोन में इंस्टॉल कर पाएंगे और यूज कर सकेंगे।
इन फीचर्स के चलते खास है ऐप
महाकुंभ मेला 2025 से जुड़े आपके लगभग सभी सवालों के जवाब इस ऐप से मिल जाएंगे। इस ऐप में अलग-अलग सेक्शन दिए गए हैं, जहां से यात्रियों को काम की जानकारी मिलेगी। साथ ही इसमें लाल रंग का बड़ा SOS बटन दिया गया है, जो आपात स्थिति में मदद मंगवाने के काम आएगा। अगर आपको मेला क्षेत्र में किसी तरह की दिक्कत आती है, तो इस बटन पर टैप कर सहायता मंगवाई जा सकेगी। यह ऐप मेला के अलावा प्रयागराज के नजदीकी क्षेत्रों जैसे अयोध्या और विंध्याचल वगैरह की जानकारी दी जाएगी।
यात्रियों को प्रयागराज के हेरिटेज वॉक से लेकर यहां की लोकप्रिय चीजों के बारे में ऐप के जरिए बताया जा रहा है। इस ऐप के जरिए मेला क्षेत्र पहुंचने के तरीकों से लेकर यहां रुकने की जगहों और अलग-अलग घाटों तक जाने का रास्ता भी बताया जाएगा। यह ऐप हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में जानकारी दे सकता है और इसमें बताया गया है कि यात्रियों को मेला क्षेत्र में क्या करना है और क्या नहीं। इस ऐप में ही कुंभ हेल्पलाइन की जानकारी दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।