Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Good news for samsung users protect your screen for 1 year at just 99 rupees offer valid till 30 november

Samsung का ऑफर, अगर 1 साल तक टूटी स्क्रीन तो सिर्फ 99 रुपये में होगी चेंज, 30 नवंबर तक है मौका

सैमसंग के अपने पुराने गैलेक्सी फोन यूजर्स के लिए एक खास ऑफर का ऐलान किया है। यह ऑफर Samsung ने शुरू किया है, जिसमें आप एक साल के लिए 99 रुपये में स्क्रीन प्रोटेक्शन करा सकते हैं। सैमसंग का यह 1 साल का स्क्रीन प्रोटेक्शन पैकेज 30 नवंबर तक की अवेलेबल है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 20 Nov 2024 04:05 PM
share Share
Follow Us on

सैमसंग यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। सैमसंग के अपने पुराने गैलेक्सी फोन यूजर्स के लिए एक खास ऑफर का ऐलान किया है। यह ऑफर Samsung ने शुरू किया है, जिसमें आप एक साल के लिए 99 रुपये में स्क्रीन प्रोटेक्शन करा सकते हैं। यानी की अगर गलती से आपके फोन की स्क्रीन ख़राब या टूट जाती है तो आप उसे आसानी से रिपेयर करा सकते हैं। बता दें कि सैमसंग का यह 1 साल का स्क्रीन प्रोटेक्शन पैकेज 30 नवंबर तक की अवेलेबल है। इसके बाद स्क्रीन बदलने का यह पैकेज 699 रुपये का हो जाएगा।

Samsung का यह ऑफर सिर्फ फोन्स पर है मौजूद

- Samsung Galaxy A06

- Samsung Galaxy A05

- Samsung Galaxy A04

- Samsung Galaxy A03 core

- Samsung Galaxy M12

- Samsung Galaxy M02

ये भी पढ़ें:₹7500 सस्ता हुआ DSLR जैसी कैमरा क्वालिटी, 24GB रैम, 67W सुपर फास्ट चार्जिंग फोन

- Samsung Galaxy M01

- Samsung Galaxy F12

- Samsung Galaxy F02

- Samsung Galaxy M01 Core

- Samsung Galaxy J2 Core

इस प्रोग्राम के अंदर यूजर्स Samsung के A Series के नए फोन की स्क्रीन एक साल तक खराब होने या टूटने पर ठीक करा सकेंगे।

Samsung Care+ Plan की कीमत और फायदे

सैमसंग केयर+ प्‍लान्‍स देशभर के सभी सर्विस सेंटर पर मौजूद हैं। इनकी शुरूआत 399 रूपये से होती है। यह प्लान गैलेक्‍सी डिवाइस के लिए है। सैमसंग केयर+ में क्‍लेम प्रोसेस आसान होता है। वो भी बिना किसी डॉक्यूमेंट के। इसमें क्‍लेम रजिस्‍ट्रेशन के लिये वॉक-इन, पिक-अप और ड्रॉप की अतिरिक्‍त सुविधा भी है। अगर आपके फोन की स्क्रीन टूट जाती है या फिर फोन गिरकर टूट जाता है। साथ ही अगर फोन पानी की वजह से खराब हो जाता है, तो आपको फ्री में स्क्रीन रिप्लेसमेंट, डैमेज और लिक्विड प्रोटेक्शन का कवरेज मिलता है। इसमें यूजर्स को अलग से कोई पैसा नहीं देना होगा।

ये भी पढ़ें:Flipkart सेल में मची लूट; iPhone, OnePlus, Moto फोन पर ₹12000 तक की छूट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें