Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़get 24 ott subscriptions in just 75 rupees with this amazing offer sonyliv and zee5 are also in the list

गजब! 75 रुपये में 24 OTT सेवाओं का मजा; SonyLIV और ZEE5 सब लिस्ट में

ढेर सारी OTT सेवाओं का सब्सक्रिप्शन OTTplay की ओर से एक ही प्लान में ऑफर किया जा रहा है। खास बात यह है कि कूपन कोड अप्लाई करते हुए सब्सक्राइबर्स केवल 75 रुपये में 24 OTT प्लेटफॉर्म्स का कंटेंट देख सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान Thu, 4 April 2024 01:37 PM
share Share
Follow Us on

पसंदीदा वेब सीरीज देखना चाहें या फिर कोई मूवी देखनी हो, अब OTT सेवाओं का सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत पड़ती है। दिक्कत यह है कि ढेरों OTT प्लेटफॉर्म्स मार्केट में हैं और किसी एक का सब्सक्रिप्शन लेना काफी नहीं है। यही वजह है कि OTTplay जैसे प्लेटफॉर्म्स सिंगल रीचार्ज पर ढेरों OTT सेवाओं का मजा दे रहे हैं और अब जबरदस्त ऑफर का फायदा सब्सक्राइबर्स को दिया जा रहा है।

OTTplay की ओर से दिए जा रहे खास ऑफर के साथ सब्सक्राइबर्स केवल 75 रुपये खर्च करते हुए पूरे 24 OTT प्लेटफॉर्म्स का वीडियो कंटेंट स्ट्रीम कर सकते हैं। अगर इन सभी प्लेटफॉर्म्स का अलग-अलग सब्सक्रिप्शन लेने जाएंगे तो आपको करीब 2,095 रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं। इन सेवाओं की लिस्ट में SonyLIV से लेकर ZEE5 और Lionsgate Play जैसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म्स शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:₹150 से सस्ते प्लान में 12 OTT एकदम Free, जियो यूजर्स के पास कमाल का मौका

ऐसे होगी हजारों रुपये की बचत

अगर आपको 24 OTT सेवाओं का कंटेंट देखना है तो OTTplay की वेबसाइट पर जाना होगा या फिर ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आपको 249 रुपये वाले झकास मंथली पैक का चुनाव करना होगा। अब OTTINT75 कूपन कोड लिखना होगा और इसके अप्लाई होते ही प्लान से 174 रुपये कम हो जाएंगे। अब आपको केवल 75 रुपये का भुगतान करना होगा और आप 24 OTT सेवाओं का सारा कंटेंट देख सकेंगे।

इन OTT का मिलेगा सब्सक्रिप्शन

रीचार्ज करने पर आप जिन सेवाओं का कंटेंट देख पाएंगे, उनकी लिस्ट में SonyLIV, ZEE5, Lionsgate Play, Bhakti Flix, Fancode, Playflix, Powerkids kartoon, DollywoodPlay, DistroTV, runnTV, Cinemaworld, PTCplay, Chaupal Bhojpuri, NammaFlix, RajDigital, vrOTT, Stage और DangalPlay के अलावा Aao Nxt और Kanccha Lanka जैसे कुल 24 नाम शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:FREE में चाहिए Netflix का मजा? इस सबसे सस्ते प्लान से करें रीचार्ज; डेली डाटा भी

ध्यान रहे, डिस्काउंट का फायदा केवल पहले महीने मिल रहा है। अगले महीने से इन सेवाओं के लिए आपको हर माह 249 रुपये का भुगतान करना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें