Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Jio has removed many prepaid plans offering OTT and other benefits after the price hike

झटका! Jio ने गायब कर दिए एक दर्जन से ज्यादा रीचार्ज प्लान, OTT प्लान्स की भी छुट्टी

रिलायंस जियो ने अपने रीचार्ज प्लान महंगे कर दिए हैं और उनकी नई कीमतें लागू हो गई हैं। अब कंपनी ने अपने कई पुराने प्लान्स गायब कर दिए हैं और कई सस्ते प्लान्स पहले की तरह अनलिमिटेड 5G डाटा ऑफर नहीं करेंगे।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 3 July 2024 03:59 PM
share Share

भारत में सबसे बड़े यूजरबेस वाली टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने रीचार्ज प्लान महंगे कर दिए हैं। जियो के ढेरों पॉप्युलर प्लान्स की कीमत बढ़ा दी गई है और नई कीमतें आज 3 जुलाई से लागू हो गई हैं। कंपनी ने अनलिमिटेड 5G डाटा से जुड़ी अपनी शर्तों में भी बदलाव किया है और ढेर सारे पुराने रीचार्ज प्लान गायब कर दिए हैं। कंपनी ने पहले OTT सेवाओं का सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रहे कई प्लान्स की भी छुट्टी कर दी है।

रिलायंस जियो की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किए गए प्रीपेड प्लान्स पर नजर डालें तो Annual Plans और Entertainment Plans सेक्शन में से ढेर सारे टैरिफ गायब हो गए हैं। अब जो प्लान्स लिस्ट में बचे हैं, उनकी कीमत बढ़ा दी गई है। साफ है कि कंपनी अपने सब्सक्राइबर्स से ज्यादा भुगतान करवाना चाहती है। बुरी बात यह है कि कॉम्प्लिमेंटरी OTT का फायदा देने वाले कई प्लान्स से अब रीचार्ज नहीं किया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें:दूर हुई Jio, Airtel और Vi के महंगे रिचार्ज की टेंशन, ये कंपनी करवाएगी बचत

OTT सेवाएं देने वाले कई प्लान गायब

रिलायंस जियो अब अपने किसी भी प्रीपेड प्लान के साथ Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन नहीं ऑफर कर रहा है। इसके अलावा एकसाथ 15 OTT सेवाओं का फायदा देने वाले सभी JioTV Premium प्लान्स की छुट्टी कर दी गई है। अब केवल एक JioTV प्रीमियम प्लान बचा है, जो 10GB अतिरिक्त डाटा के साथ 12 OTT सेवाओं का फायदा दे रहा है। याद दिला दें कि पहले इस प्लान की कीमत 148 रुपये थी।

नई कीमत पर आ गए दो वैल्यू प्लान

जियो ने अपने पुराने प्लान्स की कीमत घोषणा करते ही दो वैल्यू प्लान्स गायब कर दिए थे, जो तब 395 रुपये और 1559 रुपये में लिमिटेड डाटा के साथ लंबी वैलिडिटी ऑफर करते थे। अब ये दोनों प्लान्स नई कीमत पर फिर से वैल्यू सेक्शन में दिखने लगे हैं और इनकी कीमत बढ़ाकर 479 रुपये और 1899 रुपये कर दी गई है। हालांकि, इन दोनों प्लान्स से रीचार्ज करने की स्थिति में अब अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा पहले की तरह नहीं मिलेगा।

ये भी पढ़ें:Jio से 1600 रुपये सस्ते प्लान में अनलिमिटेड डाटा दे रही ये कंपनी, फ्री कॉलिंग भी

टेलिकॉम कंपनी ने साफ कर दिया है कि अब केवल उन प्लान्स के साथ अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा मिलेगा, जो कम से कम 2GB डेली 4G डाटा ऑफर करते हैं। यानी कि कई सस्ते प्लान्स से रीचार्ज करने की स्थिति में अब 5G का फायदा नहीं मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें