Jio से 1600 रुपये सस्ते प्लान में अनलिमिटेड डाटा दे रही ये कंपनी, फ्री कॉलिंग भी
रिलायंस जियो की ओर से कई प्रीपेड प्लान महंगे किए जा रहे हैं और नई कीमत कल से लागू हो जाएगी। इसके मुकाबले BSNL का एनुअल प्लान कहीं सस्ता है। इस प्लान की कीमत जियो के मुकाबले 1600 रुपये से कम है।
रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया (Vi) सभी ने अपने रीचार्ज प्लान महंगे कर दिए हैं और लाखों सब्सक्राइबर्स को झटका लगा है। प्राइस हाइक के बावजूद बाकी कंपनियों के मुकाबले जियो के प्लान सस्ते हैं। हालांकि, जियो के सबसे सस्ते एनुअल रीचार्ज प्लान से 1600 रुपये सस्ते में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और अनलिमिटेड डाटा का फायदा BSNL की ओर से दिया जा रहा है।
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की ओर से इसके प्लान्स की कीमतें नहीं बढ़ाई गई हैं। इसकी ओर से एक सस्ता प्रीपेड प्लान ऑफर किया जा रहा है और इसकी कीमत जियो के सस्ते प्लान के मुकाबले 1600 रुपये कम है। अगर आप एक से ज्यादा सिम कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो दूसरे नंबर को BSNL में पोर्ट कर सकते हैं और सस्ते वाले प्लान से रीचार्ज करवाया जा सकता है।
BSNL का सबसे सस्ता एनुअल प्लान
अगर आप सस्ते प्लान में अनलिमिटेड डाटा पाना चाहते हैं, तो इसकी कीमत 1,999 रुपये है। यह प्लान पूरे 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इससे रीचार्ज करने के बाद सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग की जा सकती है। सब्सक्राइबर्स अनलिमिटेड डाटा ऐक्सेस कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए कुल 600GB की लिमिट लागू होती है।
प्लान से रीचार्ज करने पर रोज 100 SMS भेजने का विकल्प मिल जाता है और 30 दिनों के लिए फ्री BSNL Tunes मिल जाती हैं। स्पेशल बेनिफिट्स की बात करें तो इसके साथ कई एंटरटेनमेंट सेवाओं (Hardy Games+Challenger Arena Games+Gameon & Astrotell+Gameium+ Zing Music+WOW Entertainment+BSNL Tunes+Lystn Podocast) का ऐक्सेस मिल जाता है।
जियो का सबसे सस्ता एनुअल प्लान
Jio का सबसे सस्ता 365 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान अब तक 2,999 रुपये का था लेकिन अब इसकी कीमत बढ़ाकर 3,599 रुपये कर दी गई है। इस प्लान में 2.5GB डेली डाटा के अलावा अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोज 100 SMS मिलते हैं। इसके साथ Jio Apps (JioTV, JioCinema और JioCloud) का ऐक्सेस और एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G का फायदा दिया जा रहा है।
ध्यान रहे, BSNL की 4G सेवाएं अभी देशभर में रोलआउट नहीं हुई हैं और ऐसे में इसके प्लान से मिलने वाली इंटरनेट स्पीड कम हो सकती है। अगर आपके क्षेत्र में 4G सेवाएं मिलने लगी हैं, तब आपकी यह शिकायत नहीं होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।