Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Jio Airtel and Vi recharge plans are now expensive and BSNL can help you save money

दूर हुई Jio, Airtel और Vi के महंगे रिचार्ज की टेंशन, ये कंपनी करवाएगी हजारों रुपये की बचत

रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (Vi) तीनों ने अपने रीचार्ज प्लान महंगे कर दिए हैं। ऐसे में यूजर्स के पास BSNL पर पोर्ट करवाने का विकल्प मौजूद है क्योंकि इसके प्लान्स बाकियों के मुकाबले सस्ते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 3 July 2024 02:29 PM
share Share

भारतीय स्मार्टफोन यूजर्स को आज 3 जुलाई से मोबाइल रीचार्ज के लिए ज्यादा खर्च करना होगा क्योंकि देश के तीन सबसे बड़े टेलिकॉम ऑपरेटर्स- Jio, Airtel और वोडाफोन आइडिया (Vi) ने अपने रीचार्ज प्लान महंगे कर दिए हैं। इसके अलावा अनलिमिटेड 5G डाटा से जुड़े नियमों में भी बदलाव किया गया है और केवल महंगे प्लान्स के साथ ही Jio और Airtel अनलिमिटेड 5G डाटा का मजा देंगे। सवाल यह है कि क्या ऐसे में BSNL अच्छा विकल्प बन सकता है।

सरकार की ओनरशिप वाली टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने हाल ही में देशभर में अपना 4G रोलआउट शुरू किया है। यही वजह है कि बाकी कंपनियों के मुकाबले BSNL के प्लान सस्ते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि Jio और Airtel के मुकाबले BSNL का एनुअल प्लान 1600 रुपये तक सस्ता है। यानी कि अगर यूजर्स अपना नंबर BSNL में पोर्ट करते हैं तो वे रीचार्ज पर बड़ी बचत कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:Jio से 1600 रुपये सस्ते प्लान में अनलिमिटेड डाटा दे रही ये कंपनी, फ्री कॉलिंग भी

ऐसे बड़ी बचत करवा सकता है BSNL

BSNL के प्लान्स से बाकी कंपनियों के प्लान्स कहीं ज्यादा महंगे हैं। उदाहरण के लिए 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आने वाला जियो का प्लान 319 रुपये और एयरटेल का प्लान 211 रुपये का है। वहीं, BSNL का 30 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान केवल 199 रुपये का है और यह एयरटेल के प्लान के मुकाबले दोगुना डेली डाटा ऑफर कर रहा है।

BSNL के एनुअल प्लान केवल 1198 रुपये से शुरू हैं, जो अन्य दोनों कंपनियों के सबसे सस्ते एनुअल प्लान के मुकाबले कहीं ज्यादा सस्ता है। साथ ही BSNL अकेली कंपनी है, जो पूरे 395 दिनों की वैलिडिटा वाला प्लान ऑफर कर रही है और इस प्लान की कीमत महज 2,399 रुपये है। इस टेलिकॉम ऑपरेटर का सबसे महंगा प्लान भी 2,999 रुपये का है, जिसकी तुलना में जियो और एयरटेल के सबसे महंगे प्लान 3,999 रुपये के हैं।

ये भी पढ़ें:फ्री Netflix चलाने का आसान जुगाड़, किसी भी कंपनी का नंबर हो.. बन जाएगी बात

इस स्थिति में BSNL का चुनाव समझदारी

अगर आप सेकेंडरी सिम पर महंगा रीचार्ज नहीं करना चाहते और मोबाइल डाटा के लिए किसी और प्राइमरी नंबर का इस्तेमाल करते हैं। डुअल सिम स्मार्टफोन्स में से किसी एक को BSNL में पोर्ट करवाया जा सकता है। ध्यान रहे, BSNL अब भी कई क्षेत्रों में केवल 3G इंटरनेट स्पीड ऑफर कर रहा है। ऐसे में सस्ते रीचार्ज प्लान्स के साथ आपको इंटरनेट स्पीड से समझौता करना पड़ सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें