Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Jio data voucher with free OTT apps subscription under 200 rupees including SonyLIV and ZEE5 too

एक्सट्रा डाटा के साथ 10 OTT सेवाएं फ्री, 200 रुपये से सस्ते प्लान में SonyLIV और ZEE5 सब

रिलायंस जियो की ओर से 200 रुपये से कम कीमत का एक डाटा ओनली प्लान ऑफर किया जा रहा है, जिसमें OTT सेवाओं का फायदा मिलता है। इससे मौजूद ऐक्टिव प्लान के साथ भी रीचार्ज किया जा सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 21 Nov 2024 10:09 AM
share Share
Follow Us on

भारतीय टेलिकॉम मार्केट में सबसे बड़े यूजरबेस वाले ऑपरेटर रिलायंस जियो की ओर से ढेरों प्रीपेड प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं। मौजूदा पोर्टफोलियो में शामिल कई प्लान्स के साथ OTT सेवाओं का कॉम्प्लिमेंटरी सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है। हालांकि कंपनी के पास केवल एक ऐसा डाटा वाउचर है, जिसके साथ करीब एक दर्जन OTT ऐप्स का कंटेंट देखने का विकल्प मिल रहा है।

जियो का जो इकलौता डाटा वाउचर OTT बेनिफिट्स ऑफर करता है, उसकी कीमत 175 रुपये है। यह प्लान Jio TV Premium का हिस्सा है और इस डाटा ओनली पैक में एक्सट्रा डाटा के साथ 10 लोकप्रिय OTT सेवाओं का कंटेंट देखने का विकल्प मिल जाता है। इससे जुड़ी अच्छी बात यह है कि OTT का फायदा लेने के लिए यूजर्स को उनका मौजूदा ऐक्टिव प्लान खत्म होने का इंतजार नहीं करना होता।

ये भी पढ़ें:Jio यूजर्स के मजे-मजे! सबसे सस्ते में अनलिमिटेड 5G डाटा दे रहा है ये प्लान

फ्री OTT वाला Jio का इकलौता डाटा प्लान

रिलायंस जियो का इकलौता डाटा-ओनली OTT प्लान 175 रुपये का है। इस प्लान से रीचार्ज करने की स्थिति में 28 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही है और 10GB एक्सट्रा डाटा मिलता है। इसके अलावा कोई कॉलिंग या SMS बेनिफिट्स इससे रीचार्ज करने की स्थिति में नहीं मिलते। आप किसी भी ऐक्टिव प्लान के साथ इससे रीचार्ज कर सकते हैं और एक्स्ट्रा डाटा के साथ OTT का मजा मिलता है।

प्लान के साथ जिन OTT सेवाओं का कंटेंट देखने का विकल्प मिलता है, उनकी लिस्ट में SonyLIV, ZEE5, JioCinema Premium, Lionsgate Play, Discovery+, SunXNT, Kanchha Lannka, Planet Marathi, Chaupal, Hoichoi और JioTV सब शामिल हैं। इन ऐप्स का कंटेंट यूजर्स JioTV मोबाइल ऐप में ऐक्सेस कर पाएंगे। वहीं, JioCinema Premium का सब्सक्रिप्शन अलग से क्लेम करना होगा।

ये भी पढ़ें:Jio ने दी खुशियों की सौगात, अब केवल 11 रुपये में अनलिमिटेड डाटा का मजा

बता दें, कंपनी उन यूजर्स के लिए 448 रुपये कीमत वाला प्लान भी ऑफर कर रही है, जिन्हें 2GB डेली डाटा के साथ एक दर्जन OTT सेवाओं का फायदा चाहिए। यह प्लान कॉलिंग और SMS बेनिफिट्स भी ऑफर करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें