Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़How to use wifi calling feature on your phone in case of weak cellular signals

नेटवर्क न होने पर भी कर पाएंगे फोन कॉल, यूजर्स के लिए सबसे काम की ट्रिक

अगर आपके फोन में नेटवर्क कनेक्टिविटी से जुड़ी दिक्कत है और कॉलिंग के दौरान परेशानी हो रही है तो फौरन WiFi Calling फीचर इनेबल कर लेना चाहिए। आइए बताते हैं कि यह फीचर कैसे काम करता है और कैसे इनेबल किया जा सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान Tue, 26 March 2024 03:33 PM
share Share

कई बार ऐसे हालात का सामना करना पड़ता है, जब सेल्युलर नेटवर्क नहीं मिलता। ऐसे हालात में WiFi Calling फीचर आपके काम आ सकता है। रिलायंस जियो, एयरटेल और Vi जैसे टेलिकॉम ऑपरेटर्स अपने यूजर्स से यह फीचर इस्तेमाल करने को कह रहे हैं, जिससे उन्हें बेहतरीन कॉलिंग एक्सपीरियंस मिले और कॉल-ड्रॉप जैसी समस्या का सामना ना करना पड़े। आइए जानते हैं कि आप इसे कैसे यूज कर सकते हैं।

ऐपल आईफोन से लेकर Android फोन्स तक में मिलेन वाला WiFi कॉलिंग फीचर ऐसे क्षेत्र में बढ़िया कॉलिंग का मजा देता है, जहां ठीक से नेटवर्क उपलब्ध नहीं है। इसके लिए यह फीचर WiFi कनेक्टिविटी का इस्तेमाल कर रहा है। इस तरह अगर आपके घर या ऑफिस में WiFi लगा है तो कॉल डिस्कनेक्ट होने का सवाल ही नहीं उठता। इसी फीचर का इस्तेमाल आप किसी नए शहर में सफर के वक्त भी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:WhatsApp पर डाउनलोड करें ड्राइविंग लाइसेंस और PAN कार्ड, इस नंबर पर करें मेसेज

एंड्रॉयड यूजर्स ऐसे करें सेटअप

सबसे पहले आपको चेक करना होगा कि आपका टेलिकॉम करियर WiFi कॉलिंग फीचर का सपोर्ट करता है या नहीं। ऐसा आप उसकी वेबसाइट पर जाकर या फिर कस्टमर केयर पर कॉल करके देख सकते हैं। इसके बाद आपको नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

- अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर Calling या फिर WiFi Calling सर्च करें।

- इसके बाद Connections या फिर Network Settings विकल्प मिल जाएगा।

- कुछ फोन्स में ये सेटिंग्स Phone App की सेटिंग्स में ही मिल जाएंगी।

- यहां WiFi Calling विकल्प के सामने दिख रहा टॉगन ऑन करना होगा।

 

ये भी पढ़ें:पुराने फोन या टैबलेट को बनाएं स्मार्ट फोटोफ्रेम, हर कोई देखते ही कह उठेगा 'वाह'

iPhone यूजर्स ऐसे इनेबल करें सेटिंग

- सेटिंग्स ऐप ओपेन करें और इसके बाद Cellular सेटिंग्स में जाएं।

- अगर आप दो SIM इस्तेमाल कर रहे हैं तो Cellular सेटिंग्स में जाने के बाद उस सिम का चुनाव करना होगा, जिससे WiFi कॉलिंग करना चाहते हैं।

- यहां WiFi Calling पर टैप कर दें।

- Wi-Fi Calling on This iPhone विकल्प के सामने दिख रहा टॉगल इनेबल कर दें।

यह बदलाव करने के बाद आपको कॉलिंग के दौरान अपने आप WiFi कनेक्टिविटी इस्तेमाल करने का विकल्प मिलने लगेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें