Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़here is how to download driving licence or PAN card on whatsapp with mygov helpdesk

WhatsApp पर डाउनलोड करें ड्राइविंग लाइसेंस और PAN कार्ड, इस नंबर पर भेजना होगा मेसेज

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp पर यूजर्स को उनके सरकारी डॉक्यूमेंट्स चैटबॉट के जरिए डाउनलोड करने का विकल्प दिया जा रहा है। यूजर्स को एक नंबर पर मेसेज करना होगा और फिर स्क्रीन पर दिख रहे निर्देशों का पालन करना होगा।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 18 March 2024 08:38 PM
share Share

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफार्म WhatsApp में ढेरों फीचर्स और सुविधाएं मिलती हैं और जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी आसानी से डाउनलोड करने का विकल्प दिया गया है। MyGov ने वॉट्सऐप के साथ पार्टनरशिप में डिजिलॉकर से जुड़ी सेवाओं के साथ पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने का विकल्प यूजर्स को दिया है। डिजिलॉकर अकाउंट ऑथेंटिकेट करने और डॉक्यूमेंट्स डाउनलोड करने जैसे काम किए जा सकते हैं।

MyGov हेल्पडेस्क की मदद से व्हाट्सऐप यूजर्स को डिजिलॉकर का एक्सेस मेसेजिंग ऐप में आसानी से मिल जाएगा। इस चैटबॉट की मदद से यूजर्स पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, CBSE क्लास 10th का पासिंग सर्टिफिकेट, व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC), इंश्योरेंस पॉलिसी - टू व्हीलर, क्लास 10th और 12th की मार्कशीट और इंश्योरेंस पॉलिसी डॉक्यूमेंट्स जैसे डॉक्यूमेंट्स डाउनलोड कर सकते हैं। अच्छी बात यह है कि व्हाट्सऐप यूजर्स को अलग से कोई थर्ड-पार्टी ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है।

ये भी पढ़ें:नहीं करना होगा इंतजार, जिसके लिए WhatsApp स्टेटस लगाया उसे फट से दिखेगा

फॉलो करने होंगे ये आसान स्टेप्स

- सबसे पहले वॉट्सऐप यूजर्स को +91 9013151515 नंबर पर मेसेज भेजना होगा।

- कॉन्टैक्ट्स में +91 9013151515 नंबर सेव करने के बाद ऐप ओपन करें और मेसेज में 'hello', 'hi' या 'Digilocker' लिखकर भेज दें।

- अब स्क्रीन पर MyGov हेल्पडेस्क की और से मिलने वाली सेवाओं की लिस्ट जवाब में दिखाई जाएगी।

- आप चैट विंडो में दिए गए निर्देशों के साथ अपनी जरूरत के हिसाब से सही सेवा का चुनाव कर सकते हैं। हालांकि, मेसेज उसी नंबर से भेजना होगा, जो डिजिलॉकर ऐप से लिंक है।

ये भी पढ़ें:किसी भी फोटो को बनाएं स्टिकर, यह है सबसे मजेदार WhatsApp ट्रिक; आसान स्टेप्स

ध्यान रहे, व्हाट्सऐप पर मिलने वाली मायगॉव हेल्पडेस्क की मदद से डॉक्यूमेंट्स डाउनलोड करने का विकल्प केवल उन्हीं यूजर्स को मिलेगा, जिन्होंने अपने डॉक्यूमेंट्स पहले डिजिलॉकर पर सेव किए होंगे। चैट विंडो में सेवा का चुनाव करने और निर्देशों का पालन करने के बाद डॉक्यूमेंट चैट में भेज दिया जाएगा, जिसे डाउनलोड करने के अलावा दूसरों के साथ शेयर भी किया का सकता है। डिजिलॉकर सेवा वेबसाइट और ऐप के तौर पर PC, एंड्रॉयड और iOS सबपर उपलब्ध है और आप इसका इस्तेमाल आसानी से शुरू कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें