Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़here is how you can convert your old smartphone or tablet into a digital photo frame

पुराने फोन या टैबलेट को बनाएं स्मार्ट फोटोफ्रेम, हर कोई देखते ही कह उठेगा 'वाह'

अगर आप पुराने फोन या टैबलेट को बंद करके अलमारी में रखने जा रहे हैं तो उसे डिजिटल फोटो फ्रेम बनाने का विकल्प भी मौजूद है। पुराने डिवाइस को आसान स्टेप्स फॉलो करते हुए डिजिटल फोटो फ्रेम में बदला जा सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 12 March 2024 07:03 PM
share Share
Follow Us on

नया स्मार्टफोन या टैबलेट खरीदा है और पुराना वाला बंद करके अलमारी में रखने जा रहे हैं तो जरा ठहरिए। आप पुराने फोन या फिर टैबलेट को आसानी से डिजिटल फोटो-फ्रेम में बदल सकते हैं और ऐसा करना एकदम फ्री है। चुनिंदा सेटिंग्स में बदलाव और थर्ड-पार्टी ऐप्स की मदद से पुराना फोन डिजिटल फोटोफ्रेम बन जाएगा।

अगर आप मार्केट में नया डिजिटल फोटोफ्रेम लेने जाएं तो हजारों रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं। इन फोटो फ्रेम्स में दिख रहीं फोटोज अपने आप बदल जाती है। नया फ्रेम खरीदने के बजाय पुराने फोन या टैबलेट का सही इस्तेमाल किया जा सकता है। ढेरों ऐसे थर्ड-पार्टी ऐप्स हैं, जो फोन या टैबलेट की स्क्रीन को डिजिटल फोटोफ्रेम बनाने में आपकी मदद कर सकते हैं। आइए इसका तरीका जानते हैं।

ये भी पढ़ें:पुराना फोन कराएगा 40 हजार रुपये का फायदा, फ्लिपकार्ट की जबर्दस्त स्कीम

फोन या टैब को ऐसे बनाएं डिजिटल फोटोफ्रेम

- आपको गूगल प्ले स्टोर या फिर ऐपल ऐप स्टोर से Fotoo ऐप डाउनलोड करना होगा। यह सबसे लोकप्रिय डिजिटल फोटो फ्रेम ऐप्स में से एक है।

- इस ऐप को ओपेन करें और स्क्रीन पर टैप करते हुए स्टार्ट करें।

- अब स्क्रीन पर दिख रहे निर्देशों का पालन करें, जरूरी परमिशंस देने के बाद आपको चुनना होगा कि कहां से फोटोज स्क्रीन पर देखना चाहते हैं।

- उदाहरण के लिए, आप Gallery चुन सकते हैं या फिर Google Drive जैसे क्लाउड स्टोरेज का चुनाव भी कर सकते हैं।

- सेटिंग्स में जाने के बाद Auto Start सेक्शन के अंदर दिख रहे Launch on boot विकल्प को टर्न ऑन कर दें।

- अब फोन या टैबलेट को स्टैंड पर फोटो फ्रेम की तरह सेटअप कर दें और आपको इसे पावर बैंक या फिर चार्जर से कनेक्ट करना होगा, जिससे डिवाइस डिस्चार्ज ना हो।

ये भी पढ़ें:FREE में आधार कार्ड अपडेट करने की लास्ट डेट बढ़ी, फौरन उठाएं इसका फायदा

अगर आप और भी पर्सनलाइज्ड फील देना चाहें तो फोन का डिजाइनर केस या कवर लगा सकते हैं। इसके अलावा क्लाउड स्टोरेज इस्तेमाल करने की स्थिति में आपको अच्छे WiFi कनेक्शन की जरूरत होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें